दूसरी शादी करने पर विवाहिता ने किया केस

संसू सिकटी(अररिया): दहेज प्रताड़ना तथा पति द्वारा दूसरी शादी करने को लेकर एक महिला ने कुआड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पति व ससुराल वालों को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी के वादी सिकटी थाना क्षेत्र के खौरागाछ वार्ड नंबर आठ निवासी श्याम निरंजन सिन्हा की पुत्री निधि सिन्हा ने अपने प्राथमिकी मे बताया है कि उसकी शादी चार वर्ष पूर्व कुआड़ी थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी लखन लाल सिंह के पुत्र रवींद्र कुमार सिंह से हुई थी। जिसमे निधि के पिता ने पांच लाख 91 हजार रुपये नकद के साथ दो लाख रुपये का सामान उपहार स्वरूप दिया था। शुरू मे वैवाहिक जीवन सुखमय रहा। इसके बाद पति द्वारा कारोबार करने के नाम पर निधि पर दबाव बनाया जाने लगा। कहा गया कि अपने पिता से दस लाख रुपये लेकर आओ। मना करने पर उसके साथ मारपीट व गाली गलौज का सिलसिला शुरू हुआ। और एक दिन ससुराल वालों ने मिलकर पीड़िता निधि द्वारा पहने जेवर को छीनकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। निधि रोती बिलखती अपने मायके चली आई और अपने पिता को अपनी आपबीती सुनाई। आगे प्राथमिकी में लिखा है कि इस दौरान पंचायती तो हुई लेकिन ससुराल वाले पैसे पर अड़े रहे और इस बीच पीड़िता निधि के ससुराल वालों ने उसके पति की दूसरी शादी कर दी। पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दर्ज प्राथमिकी मे पति रवींद्र कुमार सिंह सहित लखन लाल सिंह,संतोष कुमार सिंह, जानकी देवी, केसों देवी, रामफल सिंह को नामजद आरोपित किया है। इस संदर्भ मे कुआड़ी ओपी अध्यक्ष संजय कुमार राम ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए आवेदन के आधार पर कांड संख्या 82/2021 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दिए आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

रानीगंज छतियोना में मिला अधेड़ का शव यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार