जिलेवासियों को अगले सप्ताह से मिल सकेगी वेंटिलेटर की सुविधा

- वेंटिलेटर ऑपरेटर की प्रशिक्षण के लिए जिले से 9 सदस्यीय टीम हुई रवाना।

-टीम में तीन चिकित्सक, चार जीएनएम और दो अन्य कर्मी है शामिल
- एक सप्ताह तक चलेगा प्रशिक्षण, मिलेगा प्रमाणपत्र।
संसू, अररिया: जिलेवासियों को अगले सप्ताह से सदर अस्पताल में वेटिलेटर की सुविधा उपलब्ध हो सकती है। डीएम और सांसद द्वारा सदर अस्पताल के निरक्षण के बाद अविलंब ये सेवा जिलेवासियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए सोमवार को तीन चिकित्सक, चार जीएनएम और दो अन्य कर्मियों के एक दल को वेटिलेटर प्रशिक्षण के लिए पूर्णिया रवाना किया गया है। गौरतलब है कि सदर अस्पताल अररिया में पिछले वर्ष के अक्टूबर माह में छह वेन्टीलेटर मशीनों को लगाया गया था मगर वेन्टीलेटर ऑपरेटर मौजूद नही रहने के कारण इन मशीनों का संचालन नही किया जा सका। इस दौरान कई लोगो को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा। इसके बाबजूद ये मशीन पिछले छह माह से ऑपरेटर की बाट जोह रहा था। संज्ञान लेते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह और डीएम प्रशांत कुमार सीएच द्वारा पिछले सप्ताह सदर अस्पताल का जायजा लिया गया था। जहाँ मौजूद स्वाथ्य अधिकारियों को अविलंब ये सेवा जिलेवासियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। जानकारी देते हुए सीएस ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वेटिलेटर संचालन के लिए कोई पद स्वीकृत नही किया गया था और न ही मशीन संचालन के लिए कोई प्रशिक्षित कर्मी मौजूद था। जिस कारण मशीन का संचालन बाधित पड़ा हुआ था। चिन्हित चिकित्सको और कर्मियों के दल को प्रशिक्षण के लिए पूर्णिया रवाना किया गया है। बहुत जल्द ही ये सेवा जिलेवासियों को उपलब्ध करा दी जायेगी।
रानीगंज छतियोना में मिला अधेड़ का शव यह भी पढ़ें
एक सप्ताह तक चलेगा प्रशिक्षण- मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा रवाना की गई टीम एक सप्ताह तक पूर्णिया में मौजूद रहकर वेटिलेटर संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। इस दौरान मशीन संचालन, रिपोर्ट आदि की गहन जानकारी के उपरांत टीम में मौजूद चिकित्सक और कर्मियों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। फिर गहन जानकारी वाले चिकित्सक और कर्मियों को वेटिलेटर संचालन की जिम्मेदारी दी जायेगी। जानकारी देते हुए डीपीएम रेहान असरफ ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा तो छह माह पूर्व ही जिले को 6 वेटिलेटर उपलब्ध करा दिया गया था मगर ऑपरेटर पद पर कोई कर्मी मौजूद नही रहने के कारण इसका संचालन नही हो पा रहा था। इस कारण कई गम्भीर मरी•ाों को बेहतर इलाज के लिए रेफर करना पड़ता था लेकिन उम्मीद है कि अगले सप्ताह से ये महत्वपूर्ण सेवा जिलेवासियों के लिए उपलब्ध हो जायेगी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार