विधायक फंड से स्वास्थ्य व्यवस्था को करें सुदृढ़ : राजद

मुंगेर । राजद के नगर अध्यक्ष मंटु यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शहरवासियों ने बड़े अरमानों के साथ महागठबंधन के प्रत्याशी पर भरोसा जता कर डॉ. अजय कुमार सिंह को अपना विधायक बनाया है। ऐसे विषम परिस्थिति में डॉ. अजय कुमार सिंह को अविलंब अपने विधायक निधि से एक करोड़ की राशि खर्च कर यहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना चाहिए न कि उन्हें सरकार के भरोसे रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक को अभी चाहिए कि वे अपने फंड से अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की व्यवस्था को बेहतर बना आमलोगों के जानमाल की सुरक्षा करें। कोरोना से संक्रमित मरीजों को हर संभव सहयोग करना चाहिए। जिला प्रशासन के अलावा स्थानीय विधायक का सहयोग मिलने से लोगों के हौसले भी बुलंद होंगे और संसाधनों में वृद्धि भी होगी। राजद नेता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा जिस प्रकार से अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में आमलोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ किया गया है। ठीक उसी प्रकार से जमालपुर विधायक डॉ. अजय सिंह जमालपुर में भी स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाएं।


-----------------------------
राजद नेत्री ने की नए कोविड सेंटर बनाने की मांग
संवाद सूत्र, तारापुर (मुंगेर) : राष्ट्रीय जनता दल की पूर्व प्रत्याशी दिव्याप्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार में कोरोना से हाहाकार है। लोग बीमारी से मर रहे हैं। अस्पतालों में समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। ऑक्सीजन और बेड की कमी सभी जगहों पर देखी जा रही है। राजद नेत्री ने बांका, मुंगेर, जमुई, भागलपुर में तुरंत ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाने और नए कोविड सेंटर बनाए जाने की मांग की। दिव्याप्रकाश ने कहा कि जिलों में जहां भी प्रखंडों में जमीन उपलब्ध हो, तुरंत इसकी व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि जमालपुर रेल कारखाना में सैकड़ों प्रशिक्षित रेल अप्रेंटिस का लाभ ऑक्सीजन प्लांट लगाने में लिया जा सकता है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार