जिले में कोविड-19 की जांच लक्ष्य से कम

प्लान की खबर

जांच
जांच कर्मियों के संक्रमित होने से भी जांच प्रभावित
लगभग सभी सेंटरों पर लक्ष्य के विरूद्ध कम जांच
फोटो-04
कैप्शन- मंगलवार को रेड क्रास भवन में कोविड-19 जांच कराने को लेकर खड़े लोग।
सीवान। निज प्रतिनिधि
जिले में कोविड-19 टेस्ट लक्ष्य से कम हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों कुल 22 सेंटरों पर एंटीजन किट से जांच की जा रही है। वहीं पांच सेंटर पर ट्रूनेट जांच हालांकि जांच में कमी आने के कई कारण बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहला कारण पहले से ही कर्मियों की कम संख्या से अस्पतालों का जूझना बताया गया ,वहीं दूसरी ओर जांच सेंटर पर लगाए गए अधिकतर कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से कुछ ठीक होकर काम पर वापस लौट आए हैं जबकि कई दोबारा पॉजिटिव होकर होम आइसोलेशन में हैं। एंटीजन किट की कभी-कभी कमी भी बतायी गयी। मंगलवार को भी जिले में कोविड-19 की जांच की गयी। इस दौरान भी बताया गया कि लक्ष्य से कम जांच की गयी है।
जांच में देरी होने से भी कई मरीजों ने गंवाई है अपनी जान
सांस लेने में तकलीफ होने पर इलाज को लेकर अस्पताल आए मरीजों का पहले कोविड-19 टेस्ट कराया जाता है। ऐसे में रेड क्रास स्थित जांच सेंटर पर अत्यधिक भीड़ होने की वजह से कई बार मरीजों ने अपनी जान गंवाई हैं। जबकि दूसरी तरफ कई ऐसे भी मरीज हैं, जिनके घरवालों को उनके संक्रमित होने की खबर नहीं है। अचानक सांस लेने की परेशानी सामने आने पर इलाज को लेकर अस्पताल लाए जा रहे हैं और दम तोड़ रहे हैं।

अन्य समाचार