मैरवा में हड़ताल पर गए पीडीएस दुकानदार

पेज तीन के लिए

मैरवा। कोरोना के दौरान डीलर की मौत के बाद सुरक्षा को लेकर पीडीएस दुकानदार बुधवार से हड़ताल पर चले गये। मंगलवार को बैठक के बाद दुकानदारों ने आगे राशन नहीं बांटने का निर्णय लिया है। संघ के प्रखंड ईकाई के पास अपना बायोमैट्रिक डिवाइस भी जमा कर दिया है। कोविड के दौरान पीडीएस दुकानदार सुरक्षा के संसाधन की मांग कर रहे है। संघ के अध्यक्ष मो इकबाल ने कहा कि कोरोना के दौरान संक्रमण से पांच से अधिक डीलर अपनी जान गवां चुके है। इस दौरान उनको कोई आर्थिक सहायता सरकार से नहीं मिली है। डीलर बायोमैट्रिक डिवाईस पर अंगूठा रखने और संक्रमित लाभार्थी को राशन देने के दौरान संक्रमण के चपेट में आ रहे है। संघ के आह्वान पर डीलर हड़ताल पर जा रहे है। हड़ताल टूटने पर अपना बायोमैट्रिक डिवाईस वापस लेकर राशन का वितरण करेंगे। इस दौरान प्रमोद कुमार, श्याम सुंदर प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, बबिता देवी व जर्नादन राय थे।

अन्य समाचार