जांच किट नहीं मिलने से घट रही है कोरोना की जांच

पेज चार के लिए

लचर व्यवस्था
दूर-दराज के लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ता है
ट्रू नेट से जांच के लिए दस लोगों का सैम्पल भेजा है
भगवानपुर हाट। एक संवाददाता
प्रखंड के सीएचसी में लगातार तीन दिनों से कोरोना की जांच करने की रफ्तार घटती जा रही है। मंगलवार को सीएचसी में मात्र 48 लोगों की ही एंटीजेन किट से जांच हो पाई। इसमें आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ट्रू नेट से जांच के लिए दस लोगों का सैम्पल भेजा गया है। जबकि कोरोना की जांच कराने के लिए लोग लाइन में लगे रहते हैं। इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जिले से एंटीजेन किट कम मिल रहा है। फलस्वरुप जांच कम हो रहा है। टारगेट से कम एंटीजेन किट उपलब्ध हो रहा है। लाइन में खड़े रहने के बावजूद उनका जांच नहीं हो पाती है। इससे दूर-दराज से आए लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ता है। इस महीने के चार दिनों के आंकड़े पर नजर डालें तो एक मई को 117, दो मई को 71, तीन मई को 68 व आज चार मई को मात्र 48 लोगों की ही एंटीजेन किट से जांच हो पाई है। वहीं पहली मई को 117 की हुई जांच में सबसे अधिक 49 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद से जांच आंकड़ा घटता जा रहा है। इससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी घटती जा रही है। दो मई को एंटीजन किट से 71 लोगों की जांच में सत्रह, तीन मई को 68 लोगों की जांच में दस व चार मई को 48 लोगों की जांच में मात्र आठ मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।
रैपिड एंटीजन किट नहीं रहने से जांच बाधित
बसंतपुर। मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी कोरोना की जांच कराने आए लोगों को मायूसी ही हाथ लगी। अस्पताल सूत्रों के अनुसार सुबह से ही लोग जांच कराने के लिए पहुंच रहे थे। डेढ़ सौ से भी अधिक लोगों को यह कहकर लौटाया गया कि अस्पताल में जांच के लिए किट अभी उपलब्ध नहीं है। यही स्थिति सोमवार को भी थी। हालांकि 20 लोगों के आरटी-पीसीआर जांच के सैंपल लिए गए। दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जीएनएम रूपा कुमारी व सुषमा स्वराज ने 60 लोगों को वैक्सीन दिया। प्रखंड के कुल चार केन्द्रों पर 190 लोगों का टीकाकरण हुआ।

अन्य समाचार