कोरोना की दूसरी लहर स्कूल शिक्षकों के लिए यमदूत

युवा के लिए

संकट
एक सप्ताह के अंदर कई शिक्षक असमय समा गए काल के गाल में
ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा करने या स्कूल बंद करने की मांग
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
जिले में कोरोना की दूसरी लहर स्कूल शिक्षकों के लिए यमदूत बनकर आया है। शिक्षा विभाग द्वारा पच्चीस फीसदी शिक्षकों को स्कूल आने के फरमान से बड़ी संख्या में शिक्षक व उनके परिजन कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। एक सप्ताह के अंदर जिले में कोरोना के कारण कई शिक्षक गाल के गाल में असमय समा चुके हैं। इसे देखते हुए सरकार तत्काल प्रभाव से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा करने या फिर स्कूल बंद करने की मांग शिक्षकों ने की है। हाईस्कूल नारायणपुर के प्रभारी हेडमास्टर विजय कुमार, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गुठनी की शिक्षिका देवंती कुमारी, बाबू हाता पड़वा हाई स्कूल के शिक्षक लक्ष्मण मिश्र, हाई स्कूल के अवकाश प्राप्त शिक्षक आनंद बिहारी सिंह कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष वागिन्द्रनाथ पाठक, सचिव विरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष मनन प्रसाद सिंह,परीक्षा सचिव मनोरंजन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अभय सिंह, विरेन्द्र राम, अजय पांडेय, त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी, सत्येन्द्र सिंह व शशिकांत प्रसाद ने कहा कि इस भयावह बीमारी में शिक्षकों को स्कूल बुलाना खतरे से खाली नहीं है। इधर, पकड़ी मिडिल स्कूल के हेडमास्टर राकेश कुमार, बड़हरिया प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर दक्षिण टोला के प्रभारी हेडमास्टर अमजद आलम अंसारी, जीरादेई प्रखंड के बलईपुर मध्य विद्यालय में पदस्थापित प्रखंड शिक्षक प्रभाशंकर तिवारी की मौत कोरोना से हो चुकी है। संकुल संसाधन केन्द्र अभ्यासार्थ के संचालक अरुण कुमार तिवारी कोरोना से जंग हार गए हैं। परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने 25 फीसदी की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की है।
कोरोना व अन्य बीमारियों ने शिक्षकों व उनके परिजनों की ली जान
भगवानपुर हाट। कोरोना व कई अन्य बीमारियों की चपेट में आकर प्रखंड के कई वर्तमान व पूर्व शिक्षक तथा उनके परिजनों की जान चली गई है। प्रखंड मुख्यालय के एसएस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के शिक्षक संजय कुमार सिंह की 35 वर्षीया पत्नी सविता सिंह की मंगलवार को गोपालगंज जिला के उनके पैतृक गांव में निधन हो गया। सविता सिंह का ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था। इसके पहले बीती रात महम्मदा हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य गुलाब सहनी का निधन हो गया। उनकी तबीयत खराब थी और उत्तरप्रदेश के बलिया के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इसके पहले भी कई रिटायर शिक्षकों की मृत्यु हो चुकी है।

अन्य समाचार