कोरोना चेन तोड़ने के लिए शहर को कराया जा रहा सैनिटाइज

लखीसराय । बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लखीसराय जिला भी इससे अछूता नहीं है। यहां भी रोजाना कोरोना का चेन बढ़ता ही जा रहा है। लखीसराय शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद भी गंभीर है। महामारी से बचने के लिए वार्डों को सैनिटाइज किया जा रहा है। जानकारी हो कि शहर में काफी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हैं। वर्तमान में शहर के पुरानी बाजार और नया बाजार एरिया में 100 से अधिक कोरोना के मरीज होम आइसोलेट हैं। शहरी क्षेत्र में संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मामला गंभीर देख जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर नगर परिषद शहरी क्षेत्रों में हर घर, मकान, दुकान, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों, न्यायालय परिसर आदि जगहों को सैनिटाइज कर रहा है। साथ ही नगर परिषद के कर्मी प्रचार वाहनों के माध्यम से सभी मुहल्ले में कोरोना बीमारी की स्थिति से अवगत कराते हुए 45 वर्ष से ऊपर लोगों को टीका लेने, संक्रमण रोकने के लिए मास्क लगाकर घर से निकलने, भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचने व अन्य सावधानी बरतने के लिए जागरूक कर रहे हैं। नगर परिषद के सभापति अरविद पासवान ने बताया कि व्यवहार न्यायालय परिसर, समाहरणालय भवन एवं परिसर, अनुमंडल कार्यालय भवन, महिला विकास निगम कार्यालय भवन, बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय, पुराना समाहरणालय भवन स्थित सभी विभागीय कार्यालय को सैनिटाइज कराया गया है। इसके अलावा पांच किलोमीटर मुख्य सड़क, चितरंजन रोड, पचना रोड एरिया में हर घर, मकान को सैनिटाइज किया गया है। सभापति ने कहा कि मुहल्ले में बड़ा वाहन नहीं जाने के कारण हर वार्ड में सफाई कर्मी हैंड मशीन से छिड़काव का कार्य कर रहे हैं।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार