ब्याज पर दिए रुपए के लेनदेन में आर्केस्ट्रा संचालक की हुई हत्या

पेज तीन के लिए

फालोअप
छानबीन
गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
संचालक के पिता ने दर्ज करायी एफआईआर
तरवारा। एक संवाददाता
जीबीनगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित सरगम आर्केस्ट्रा के संचालक मंटू राम की सोमवार की दोपहर तेजाब से नहला कर हत्या किए जाने की घटना की पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आर्केस्ट्रा संचालन के लिए ब्याज पर लिए गए रुपए के लेनदेन में आर्केस्ट्रा संचालक की हत्या की गई है। आर्केस्ट्रा संचालक मंटू के पिता हरिकिशुन राम ने आवेदन देकर माधोपुर गांव निवासी दिनेश तिवारी समेत तीन अज्ञात को आरोपित किया है। पुलिस आर्केस्ट्रा संचालक की हत्या में शामिल आरोपितों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर हैं। पिता ने एफआईआर में हत्या की वजह रुपए का लेन-देन बताया है। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि मंटू माधोपुर गांव निवासी दिनेश तिवारी से आर्केस्ट्रा संचालन के लिए ब्याज पर रुपए का लेन-देन करता था। हर महीने ब्याज की रकम समय से देता रहता था। लॉकडाउन की वजह से आर्केस्ट्रा बुक नहीं हो रहा था। फलस्वरुप ब्याज अधिक हो गया था। इससे दिनेश तिवारी द्वारा रुपए के लिए दबाव बनाया जाने लगा। लेनदेन को लेकर एक माह पूर्व दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई थी। मंटू का कहना था कि मूलधन के रुपए से अधिक रुपया ब्याज दे दिया है। इस बात को लेकर बार-बार धमकियां दी जा रही थी। रुपए देने से इनकार करने पर सोमवार को दिनेश तिवारी उसके घर पहुंचे। जहां से मंटू को बाइक पर बिठाने के बाद चला गया। इसके बाद दोपहर में सूचना मिली कि नथनपुरा चंवर में बेटे का शव पड़ा हुआ है। घटना के बाद सभी आरोपित फरार चल रहे हैं। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आर्केस्ट्रा संचालक की हत्या के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उसके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

अन्य समाचार