विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने राजद से दिया इस्तीफा

छपरा। नगर प्रतिनिधि

बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति -सह- राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम परवेज ने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम पूर्व सांसद डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन के असामयिक निधन के बाद उत्पन्न स्थिति के बाद उठाया है। उन्होंने करीमचक स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि डॉ शहाबुद्दीन राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापकों में से रहे हैं। उन्होंने न केवल पार्टी के गठन में भूमिका निभाई बल्कि लालू और राबड़ी के नेतृत्व में बिहार में स्थापित होने वाली सरकारों के गठन में विपरीत परिस्थितियों में भी सक्रिय व महत्वपूर्ण रोल अदा किया। राजद के एमवाई समीकरण के आधार को एकजुट करने में वे एक महत्वपूर्ण कड़ी थे। व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने कभी धर्म के आधार पर राजनीति नहीं की और न कभी उसका समर्थन किया। माले- नक्सल आदि शक्तियों का विरोध और मजबूरों की रक्षा के लिए सदा वे चट्टान की तरह खड़े रहे। तमाम राजनीतिक विरोधों और विवादों के बावजूद उनकी छवि रॉबिनहुड की रही। उन्होंने अपना संपूर्ण राजनैतिक जीवन राजद को सींचने में अर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. शहाबुद्दीन से मेरा व्यक्तिगत संबंध था। वे न केवल मेरे अच्छे मित्र व भाई समान थे बल्कि मेरी उनसे काफी अंतरंगता रही। उनके असामयिक निधन से काफी मर्माहत व स्तब्ध हूं। शहाबुद्दीन के बीमार पड़न से लेकर मौत की घटनाओं के बीच पार्टी के किसी भी नेता का बयान तक नहीं आना निराशा पूर्ण है। पार्टी के इस रवैया से म् दुखी व मर्माहत होकर विरोध स्वरुप अपने प्रदेश उपाध्यक्ष के पद व प्राथमिक सदस्यता से तत्काल इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने शहाबुद्दीन के निधन के जांच की मांग की है। इस मौके पर पार्टी के युवा नगर अध्यक्ष मो. आसिफ खान, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष अब्दुल फारूक राईन युवा जिला महासचिव सरवर हुसैन व अन्य थे।

अन्य समाचार