IPL 2021 टलने के बाद कई विदेश खिलाड़ी भारत में फंसे, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बायो बबल (Bio Bubble) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की एंट्री के बाद टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने ये फैसला तब लिया है, जब टीमों के खिलाड़ियों और सदस्यों के लगातार पॉजिटिव होने की खबर सामने आने लगी. इसी के साथ इस बात पर भी लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि विदेशी खिलाड़ियों को उनके घर कैसे भेजा जाएगा.

IPL में विदेशी खिलाड़ियों की भरमार
आईपीएल 2021 के 14वें सीजन में विदेशी खिलाड़ियों की तादाद काफी ज्यादा है. हर टीम ने दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर को अपने खेमे में शामिल किया है. आइये नजर डालते हैं कि हर फ्रेंचाइजी में कौन कौन से ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो इस वक्त भारत में ही मौजूद हैं
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
ऑस्ट्रेलिया: नाथन कूल्टर नाइल और क्रिस लिन न्यूजीलैंड: ट्रेंट बोल.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
ऑस्ट्रेलिया: मार्कस स्टोइनिस और स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका: कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्टजे इंग्लैंड: टॉम कुरेन, क्रिस वोक्स और सैम बिलिंग्स.
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस और बेन कटिंग इंग्लैंड: ईयोन मोर्गन न्यूजीलैंड: लॉकी फर्गुसेन और टिम शेफर्ट बांग्लादेश: शाकिब अल हसन.
आरसीबी (RCB)
ऑस्ट्रेलिया: ग्लेन मैक्सवेल और डेनियल सम्स. डेनियल क्रिश्चियन, केन रिचर्डसन और एडम जम्पा पहले ही स्वेदश लौट चुके हैं दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक और एबी डिविलियर्स न्यूजीलैंड: फिन एलेन और काइल जेमिसन.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
ऑस्ट्रेलिया: जेसन बेहरनडॉर्फ दक्षिण अफ्रीका: लुंगी एनगिडी इंग्लैंड: मोईन अली और सैम कुरेन न्यूजीलैंड: मिशेल सेंटनर.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर इंग्लैंड: जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो न्यूजीलैंड: केन विलियमसन अफगानिस्तान: राशिद खान और मुजीब उर रहमान.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
ऑस्ट्रेलिया: एंड्रयू टाई पहले ही घर लौट चुके हैं दक्षिण अफ्रीका: डेविड मिलर इंग्लैंड: जोस बटलर. लियाम लिविंगस्टोन ब्रिटेन लौट चुके हैं बांग्लादेश: मुस्तफिजुर रहमान.
पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
ऑस्ट्रेलिया: माइजेज हेनरिक्स और जाय रिचर्डसन दक्षिण अफ्रीका: डेविड मिलर इंग्लैंड: क्रिस जॉर्डन और डेविड मलान बांग्लादेश: मुस्तफिजुर रहमान

अन्य समाचार