नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, चार मरीजों की मौत

पेज चार की लीड

दहशत
कोरोना संक्रमित मरीज को जरूरत के हिसाब से संसाधन नहीं रहने पर तुरंत रेफर कर दिया जाता है
वेंटिलेटर के अभाव में दम तोड़ रहे हैं मरीज
संसाधन के अभाव में मरीज किए जा रहे रेफर
03 संक्रमित मरीजों की मौत रात में हो गई थी
फोटो-9. मंगलवार को महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज करते डॉक्टर।
महाराजगंज। संवाद सूत्र
मुख्यालय के अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना से मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। गंभीर मरीज वेंटिलेटर से इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। अस्पताल के डीसीएचसी वार्ड में ऑक्सीजन के आगे का इलाज संभव नहीं है। गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर की आश्वयकता पड़ रही है। लेकिन, उसकी व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। फलस्वरुप पहले से टूट चुके परिजन सूझबूझ खो रहे हैं जो स्वाभाविक भी है। मंगलवार को कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई। सभी मृतक अस्पताल में डीसीएचसी वार्ड में भर्ती थे। गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया था। डॉ. अनिल कुमार व डॉ. वेद प्रकाश नारायण सिंह ने बताया कि मृतकों में बड़हरिया थाने के चांप कन्हौली गांव के रामप्रीत मांझी का 45 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश, गोरेयाकोठी थाने के हेतिमपुर गांव के रामेश्वर शर्मा की 56 वर्षीय पत्नी श्यामपति देवी, जीरादेई के काशीनाथ सिंह का 55 वर्षीय पुत्र पवन कुमार सिंह व गोपालगंज जिले के कौशल कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं। सभी मृतक अस्पताल के डीसीएचसी वार्ड के भर्ती थे। तीन मरीजों की मौत रात में हो गई थी। जबकि कौशल कुमार श्रीवास्तव की मौत दिन में 1 बजे हुई थी। इलाज के बाद स्थिति में सुधार नहीं होते देख पटना रेफर कर दिया गया था। लेकिन, परिजन ले जाने में असमर्थता जताते रहे। इसके बाद मरीजों की स्थिति गंभीर होती चली गई जो मरीजों की मौत का कारण बनी। मेडिकल टीम ने बताया कि उपलब्ध संसाधन से बेहतर इलाज किया जा रहा है। मरीज को जरूरत के हिसाब से संसाधन नहीं रहने पर तुरंत रेफर कर दिया जाता है।
कन्हौली गांव के अधेड़ ने भी तोड़ा दम
बड़हरिया। प्रखंड की नवलपुर पंचायत के चांप कन्हौली गांव के 50 वर्षीय ओमप्रकाश मांझी की मौत डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल महाराजगंज में इलाज के दौरान हो गयी। बताया जाता है कि ओमप्रकाश मांझी को सोमवार को तेज बुखार आया था और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। परिजनों ने ओमप्रकाश मांझी को स्थानीय पीएचसी में इलाज के बाद डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल महाराजगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया। मंगलवार की सुबह में उसकी मौत हो गयी। महाराजगंज अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक देवेंद्र बघेल ने उसकी मौत की पुष्टि की।

अन्य समाचार