आइसोलेशन वार्ड से गायब डॉक्टरों के खिलाफ होगी एफआईआर: डीएम

आइसोलेशन वार्ड परिसर में नहीं रहेंगे परिजन, गार्ड को गेट बंद रखने का दिया निर्देश

आइसोलेशन वार्ड में डीएम ने डॉक्टरों से कहा- मरीज की सेवा जी जान से करें
हमारे संवाददाता
छपरा। आइसोलेशन वार्ड में अब तक दो डॉक्टर ज्वाइनिंग नहीं किए हैं। उनके खिलाफ डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि स्पष्टीकरण के बाद डॉक्टर कन्हैया कुमार चौधरी व डॉ अशोक कुमार सिंह के खिलाफ एफआई आर दर्ज की जाएगी। सख्त लहजे में सिविल सर्जन को निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में अगर डॉक्टर सेवा नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन नियम के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने मंगलवार को आइसोलेशन वार्ड में पहुंचकर सबसे पहले मरीजों से उनके ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी ली और सिविल सर्जन डॉक्टर जनार्दन प्रसाद सुकुमार को निर्देश दिया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया जाए। उन्होंने कहा कि तत्काल 200 बेड मरीजों के लिए आवंटित आइसोलेशन वार्ड में करें। उन्होंने पॉजिटिव मरीजों के परिजनों से अपील करते हुए कहा कि वे अस्पताल कैंपस में न रहें। यह संक्रमित क्षेत्र है । इससे कोविड-19 के संक्रमण फैलने की अधिक संभावना रहेगी। उन्होंने गार्ड को गेट बंद कर रखने का निर्देश दिया और बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने को कहा। परिसर के अंदर वाहन के प्रवेश पर डीएम ने रोक लगा दी है। एडीएम डॉक्टर गगन को उन्होंने निर्देश दिया कि सभी डॉक्टरों का नंबर और पारा मेडिकल स्टाफ का नंबर सुनिश्चित करें और जरूरत पड़ने पर उन्हें समय-समय पर कॉल कर जांच करें । निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अरविंद कुमार , डॉक्टर के एम दुबे , डीपीसी रमेश चंद्र, जिला मूल्यांकन पदाधिकारी जिला स्वास्थ समिति भानु शर्मा , डीसीएम विजेंद्र कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद व अन्य उपस्थित थे ।

अन्य समाचार