कूरियर कंपनी के ऑफिस से लूट की जांच में जुटी एसआईटी

हिरासत में लिए गये कुछ लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ

हिन्दुस्तान फॉलोअप
एकमा। निज संवाददाता
कॉमर्शियल वेबसाइट कम्पनी फ्लिपकार्ट के कूरियर पार्टनर ईकार्ट के एकमा ऑफिस से 17.84 लाख रुपये कैश लूट के मामले की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है। वहीं एकमा थाना पुलिस भी इस मामले को सुझाने व रुपये बरामद करने के साथ संलिप्त अपराधियों की धड़- पकड़ में जुट गयी है। सबसे पहले पुलिस इस मामले में संलिप्त अपराधी गिरोह की पहचान करने में लगी है ताकि उनको शीघ्र ही पकड़ा जा सके व लूट की रकम बरामद हो। इसके लिए पुलिस कई बिंदुओं पर तेजी से जांच कर रही है। कूरियर ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद तो पुलिस के हाथ फिलहाल कोई सुराग नही लगे हैं। क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में कूरियर कंपनी के कर्मी के साथ आए अपराधी तो दिख रहे हैं, मगर उनके सिर पर टोपी व हेलमेट होने के साथ चेहरे पर मास्क होने की वजह से उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या कूरियर कंपनी से जुड़े किसी कर्मी की भी इसमें संलिप्तता है कि नहीं। मामले की जांच करते हुए पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार करते हुए शीघ्र ही पूरे कांड का उद्भेदन करने का दावा कर रही है। अब देखना है कि पुलिस इतनी बड़ी रकम की लूट की इस गुत्थी को कबतक व कैसे सुलझा पाती है। उल्लेखनीय है कि गत रविवार की रात को हथियारबंद अपराधियों ने कूरियर कंपनी के दो कर्मियों को रास्ते में से बंधक बनाकर उनसे ऑफिस खुलवा लॉकर में से 17. 84 लाख रुपये निकलवा लूट लिया। इसके अपराधियों ने उक्त दोनों कर्मियों को एकमा से 7- 8 किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया।

अन्य समाचार