सड़क हादसों में दो युवकों की मौत

बाइक की टक्कर में एक मरा, दो घायल

यूपी-बिहार की सीमा पर ट्रक ने युवक को रौंदा
छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर कोपा थाना क्षेत्र के बलडिहा के समीप हादसा
एसं/एप्र
दाउदपुर /जलालपुर/मांझी। सड़क हादसे की अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी। पहली घटना कोपा थाना क्षेत्र के छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर बलडिहा के समीप हुई जबकि दूसरी घटना यूपी के सीमावर्ती थाना क्षेत्र बैरिया के चांददियर (यादव नगर) के समीप एनएच पर हुई। कोपा थाना क्षेत्र के बलडिहा के समीप दो बाइक की आमने -सामने की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गई जबकि एक किशोरी सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । मृतक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के बिंनटोलिया गांव निवासी रामप्रवेश बिंद के 40 वर्षीय पुत्र लाल साहब बिंद के रूप में की कई गयी है।गंभीर रूप से घायल मृतक की पुत्री पुष्पा कुमारी व दूसरी बाइक पर सवार युवक की पहचान भगवान बाजार थाना मासूमगंज मुहल्ला निवासी मोहम्मद मुस्लिम का पुत्र मेराज बताया जा रहा है । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छपरा -सीवान मुख्य मार्ग के बलडिहा मोड़ के समीप हाईवे व ट्रकों के अत्यधिक संख्या में होने के दौरान दो बाइक की आमने -सामने टक्कर हो गई जिसमें एक मोटरसाइकिल पर पिता- पुत्री व दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । इस घटना की जानकारी कोपा पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची दोनों घायलों को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया जहा एक की मौत हो गई । इस घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही गांव में कोहराम मच गया । माता लालमती देवी ,पत्नी चन्दा देवी ,पुत्र केशु व मनीष का रो रोकर बुरा हाल है। मालूम हो कि रामप्रवेश बिंद के 6 पुत्रों में लालसाहेब चौथे पुत्र थे जो आज अपनी बेटी के साथ दवा लेने छपरा जा रहे थे।
यूपी-बिहार की सीमा पर ट्रक ने युवक को रौंदा
यूपी के सीमावर्ती थाना क्षेत्र बैरिया के चांददियर (यादव नगर) के समीप एनएच पर साइकिल सवार एक 45 वर्षीय युवक को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर वनकेसरा थाना परसा, छपरा निवासी छट्ठू साह का पुत्र पप्पू साह अपने किसी रिश्तेदार के घर बैरिया जा रहा था । इस बीच पीछे से अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पप्पू सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही एम्बुलेंस चालक को भी दी गयी। टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक सहित चालक को चांद दियर पुलिस ने चौकी के समीप से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल को इलाज के लिए भेजने को एम्बुलेंस का इंतजार हो ही रहा था तब तक अत्यधिक रक्त श्राव के कारण उसने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया। चांद दियर चौकी के इंचार्ज सूरज सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के पॉकेट से मिले कागजात के आधार पर युवक की पहचान पप्पू के रूप में की। सूरज सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया। ट्रक को चालक सहित बैरिया थाना को सुपुर्द कर दिया है।

अन्य समाचार