कोरोना से जंग जीत कर प्रो. दिलीप रंजन वापस लौटे घर

मुंगेर । एक ओर जहां लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। वहीं, कई लोग कोरोना को मात देकर अपने घर भी लौट रहे हैं। असरगंज ग्राम पंचायत के मुखिया प्रो. दिलीप कुमार रंजन एवं जलालाबाद गांव के जविप्र के बिक्रेता रंजन बिद कोरोना से जंग जीतकर जब अपने घर वापस आए तो उनके स्वजनों ने फूलों का वर्षा कर उनका स्वागत किया। मुखिया प्रो. दिलीप रंजन की पत्नी नीतू रंजन ने कहा कि 21 दिन पूर्व जब मुखिया जी को कोरोना संक्रमित बताया गया, तो हमलोग थोड़ा भयभीत हो गए थे । लेकिन, 21 दिन तक मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाज कराने के बाद वे कोरोना को मात देकर घर लौट आए। प्रो. दिलीप रंजन ने कहा कि जब किसी व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित बताया जाता है, तो पीड़ित व्यक्ति अपनी हिम्मत हार जाता है। लेकिन, मेरी लोगों से अपील है कि संक्रमित होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारें। चिकित्सक के बताए निर्देशों का पालन करें।


-----------------------------------
आंधी के कारण आम के फसल को नुकसान
संवाद सूत्र, असरगंज (मुंगेर) : सोमवार की देर शाम आई तेज आंधी और बारिश के कारण आम के फसल को नुकसान पहुंचा है। किसान राजू , पवन , अवधेश कुमार सहित कई किसानों ने कहा कि इस बार आम के पौधे में अच्छा मंजर आया था। आम के पौधे टिकोले से लदे हुए हैं। आंधी पानी के कारण बड़ी संख्या में आम के कच्चे फल गिर गए । जिससे हमलोगों काफी नुकसान हुआ है। वहीं, राजेश चैधरी , सुबोध साह , रंजीत वैध , शशिशेखर बेचन साह सहित कई व्यवसायी ने कहा कि तेज आंधी , तूफान के कारण जगह जगह तार टूट जाने के कारण बिजली बाधित हो गई है। अब तक बिजली नहीं आई है। इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता प्रीतम राज ने कहा कि तेज आंधी तूफान के कारण 33 हजार का तार टूट कर गिर गया है। कर्मियों द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है। शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
-----------------------------
पुरुषोत्तमपुर में समाजसेवी ने जेनरेटर चला कर उपलब्ध कराई पानी
संवाद सूत्र, असरगंज (मुंगेर) : सोमवार की देर रात अचानक आई आंधी, तूफान व वर्षा के कारण विद्युत सेवा चरमरा गई है। जिससे लोगों को पानी की किल्लत सहित अन्य परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए पुरूषोत्तमपुर गांव स्थित एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र की संचालिका समाजसेवी रंभा कुमारी ने जेनरेटर चलाकर लोगों को बिजली व पानी मुहैया की सुविधा उपलब्ध कराई।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार