सिकटी में 63 लोग हुए संक्रमित

अररिया। सिकटी के करहबाड़ी वार्ड एक में दो नये पॉजिटिव मामले सामने आए। जिसमें से एक की मंगलवार को ही इलाज के क्रम मे मधेपुरा स्थित कोविड अस्पताल में मृत्यु हो गई। राजेंद्र झा का गत शनिवार को सिकटी अस्पताल मे सैंपल लिया गया था। खराब स्थिति को देखते हुए फारविसगंज कोविड केयर अस्पताल भेजा गया था। बाद मे बेहतर चिकित्सा के लिए मधेपुरा कोविड अस्पताल भेजा गया।जहाँ उनकी मृत्यु हो गई। सिकटी मे अब कोविड से मरने वाले की संख्या दो हो गई है।सबसे पहले कौआकोह मे राधा देवी की मृत्यु मार्च मे हुई थी।उसके बाद ये दुसरी मौत हुई है।जिससे सिकटी मे इस बार अबतक संक्रमितो की कुल संख्या बढ़कर तीरसठ हो गई है।जिसमे दो की मौत हो चुकी है।इधर बरदाहा थाना के एक सहायक अवर निरिक्षक के पाजिटिव पाये जाने पर सोमवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे एंबुलेंस पर फारबिसगंज स्थित आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया।प्रखंड मे कुल संक्रमितो मे से14 लोग होम आइसोलेशन मे रह कर कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके है।कुल मिलाकर फिलवक्त 49एक्टिव मामले हो गए है। बरदाहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि थाना परिसर मे ही सभी की जांच सैंपल ली गई थी।जाँच रिपोर्ट मे सअनि बिना लक्षण के ही कोरोना पॉजिटिव पाये गए।जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे थाना परिसर,बैरक, हाजत,सिरिस्ता एवं वाहन को सेनेटाइज किया गया।प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि प्रखंड मे पॉजिटिव पाये जाने वाले वार्डो के आधार पर बीस कंटेनमेंट जोन बनाने की सुची अंचलाधिकारी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है। जहाँ बेरिकेडिग की गई है। उन वार्डो मे तत्काल आसपास के लोगो की जांच, पाजिटिव को मेडिकल कीट, आसपास सेनिटाइजिंग एवं संपर्कों की जानकारी लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।पीएचसी के चार कर्मी भी पाजिटिव पाये गए है। जिन्हे भी आइसोलेटेड किया गया है। बरदाहा थाना के एक सहायक अवर निरिक्षक को फारविसगंज को अनुमंडलीय कोविड केयर सेंटर मे क्वारंटाइन कर दिया गया है।थाना परिसर एवं सभी आवासन स्थल को सैनिटाईज किया गया है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तरह मुस्तैदी के साथ संक्रमण के रोकथाम व बचाव के लिए एहतियात बरती जा रही है।लोगों को घर से बिना कारण बाहर नही निकलने की सलाह दी जा रही है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार