एसएसबी ने पकड़ी 120 बोतल शराब, तस्कर गिरफ्तार

सुपौल। एसएसबी 45 वीं वाहिनी की सीमा चौकी फतेहपुर के जवानों ने विशेष गश्ती के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्थित भारतीय प्रभाग में नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 60 बोतल नेपाल निर्मित उमंगा ब्रांड शराब तथा 60 बोतल नेपाली ब्रांड पलपल की कुल 120 बोतल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि सीमा चौकी सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 203 के समीप शराब की तस्करी होने वाली है। जिसपर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राज कुमार के नेतृत्व में हवलदार शांति राजू एवं दीपंकर बोरा के साथ विशेष गश्ती का गठन कर रवाना हुए। चिन्हित स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति अपने सिर पर कुछ बोरियों में भरकर सामान लाकर भारतीय प्रभाग में प्रवेश कर रहा है। सूचना के आधार पर गश्ती दल द्वारा उसे घेरते हुए रोका गया और बोरियों में रखे सामान को चेक किया गया जिसमें 120 बोतल नेपाली शराब जब्त की गई। शराब तथा तस्कर को उत्पाद विभाग सुपौल को सुपुर्द किया गया। तस्कर की पहचान रोहित मुखिया ़फतेहपुर, वीरपुर के रूप में की गई है। दो गिरफ्तार


सिमराही पंचायत के गोल बाजार से सूचना के आधार पर अवैध हथियार के साथ दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 9 एमएम पिस्टल, छह गोली के साथ-साथ बाइक समेत दो युवक को का गिरफ्तार किया गया है। दोनों की पहचान गोल बाजार वार्ड नंबर 12 मु. लाल एवं दौलतपुर वार्ड नंबर 3 निवासी संजीव कुमार चौधरी के रूप में की गई है। (संसू)
-----------
मंत्री को दिया धन्यवाद
बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने अपने विधायक निधि से अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा के साथ-साथ चार वेंटीलेटर उपलब्ध कराए जाने की घोषणा किया है। जिसको लेकर भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष पशुपति प्रसाद गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता, दिवाकर कुमार, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सुशील वैश्य, सुरेंद्र प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद सिंह, संजीत कुमार सिन्हा, चंद्रभूषण, संजीव कुमार चौधरी, राजीव रंजन कुमार, सुष्मिता सिंह, सुधा कुमारी, किरण कुमारी, संजय कुमार, अनिल सिंह आदि लोगों ने मंत्री को धन्यवाद दिया है। (संसू)
-------------
मास्क का वितरण
मरौना प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घोघररिया पंचायत के पूर्व मुखिया बालेश्वर यादव ने मंगलवार को महिलाओं बीच साड़ी व मास्क का वितरण किया। इस मौके पर पंचायत के सैकड़ों महिलाओं ने मुखिया के इस कदम की सहराना किए। मौके पर दीपक कुमार, दिलीप यादव, बिपुल कुमार के साथ कई प्रमुख लोग मौजूद थे। (संसू)
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार