प्रवासी श्रमिकों के लिए अनुमंडल स्तर पर बनाएं गए चार क्वरंटाइन कैंप

मधेपुरा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासी श्रमिक और कामगारों के घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। फैलती महामारी के बीच प्रवासी श्रमिक और कामगारों के लिए पुलिस-प्रशासन ने निगरानी और जरूरी देखभाल हेतु क्वारंटाइन प्रोटोकॉल भी तैयार कर लिया है। पूर्व से ही एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने चौकसी बरतते हुए पत्र जारी कर चिन्हित क्वारंटाइन कैम्प की जानकारी दे दी है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिक व कामगारों को उनकी चिकित्सीय जांच कराई जाएगी। उसके बाद डॉक्टर के निर्देशानुसार उसे क्वारंटाइन कैम्प में रखा जा सकता है। बता दें कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के चिन्हित भवन में कमरों की संख्या, पर्याप्त बेड की संख्या, बिजली की स्थिति, शौचालय व चापाकल की स्थिति व अन्य दुरूस्त पाये जाने पर बीएसएस चंद्रकांता कॉलेज उदाकिशुनगंज, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उदाकिशुनगंज, अपग्रेड हाईस्कूल उदा, मध्य विद्यालय बीड़ी रणपाल को क्वारंटाइन कैम्प के लिए चिन्हित किया गया है। साथ हीं प्रतिनियुक्त प्रभारी पदाधिकारी सह दंडाधिकारी, प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल व अन्य सहयोगी कर्मी को प्रतिनियुक्त भी कर दिया है। ताकि ससमय उपयोग में लाया जा सके।

बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की बढ़ाई परेशानी यह भी पढ़ें
पुरैनी में मिले 10 नए संक्रमित मरीज
मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सीएचसी में रोजाना कोरोना की जांच की जा रही है। संक्रमित मरीज मिलने से लोगों में दहशत है। सोमवार व मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब यहां संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है। स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार को 64 लोगों की एंटीजन जांच की गई। इसमें पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। मंगलवार को 44 लोगों की एंटीजन जांच की गई। इसमें पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 से बढ़कर 42 हो चुकी है। बीएचएम ने बताया कि आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जल्द ही इन लोगों की रिपोर्ट भी आ जाएगी। पॉजिटिव पाए जाने पर सभी संक्रमित मरीजों को उदाकिशुनगंज के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया जाएगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार