अवैध बालू कारोबारियों पर कार्रवाई, 30 लाख का जुर्माना

अवैध बालू कारोबारियों पर कार्रवाई, 30 लाख का जुर्माना

डोरीगंज। एक संवाददाता
ब्राडसन कंपनी द्वारा भोजपुर, पटना व सारण जिले में बालू माफियाओं की दबंगई को लेकर खनन करने से प्रशासन के सामने हाथ खड़ा कर लिया। इसके बाद भी धड़ल्ले से बालू का खनन व परिवहन हो रहा है। जिले में धड़ल्ले से चल रहे अवैध रूप से ओवरलोड बालू लदे वाहनों पर एक बार फिर कारवाई एडीएम गगन के नेतृत्व में आरा छपरा पुल पर की गयी। अपर समाहर्ता डॉ गगन ने डोरीगंज घाट के आसपास बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों बालू लदे वाहनों से ऑनलाइन 32 लाख के चालान की राशि वसूल की। वहीं दो ट्रकों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई । ऐसे वाहनों पर रोक लगाने और जुर्माना वसूलने की जिम्मेदारी संभाले परिवहन और खनन विभाग के अधिकारी सुस्त पड़े थे। जिला प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से बालू के अवैध कारोबार में लगे कारोबारी परेशान दिखे। इसके पहले भी चार दिन पहले भी अभियान चला कारवाई करते हुए लगभग 30 लाख फाइन वसूले गये थे।

अन्य समाचार