खबर का असर:::::लाभुकों को मिलने लगा अनाज, विक्रेता ने स्वीकारी गलती

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): दैनिक जागरण में 6 मई के अंक में प्रकाशित खबर अनाज से वंचित लाभुकों ने दुकान पर मचाया हंगामा के बाद पिपराखुर्द वार्ड नंबर 5 तथा 6 के जनवितरण विक्रेता ने लोगों के बीच मार्च माह का अनाज भी वितरण शुरू कर दिया। गुरुवार को खबर पढ़ने के बाद विक्रेता ने लाभुकों को अपने दरवाजे पर बुलवाया। वहां लाभुकों के साथ-साथ स्थानीय वार्ड सदस्य अनीता देवी, मुखिया अवधेश प्रसाद साहू सहित कई अन्य लोग भी पहुंचे। मिली जानकारी अनुसार कई लोगों की उपस्थिति में विक्रेता शिव कुमार राम ने अपनी गलती स्वीकारी तथा मार्च माह का अनाज का भी वितरण शुरू कर दिया।


विक्रेता द्वारा मार्च तथा अप्रैल माह का अनाज एक साथ दिए जाने पर उपस्थित लाभुकों ने खुशी जताई तथा कहा कि कोरोना संक्रमण काल में दो माह का अनाज उनलोगों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा। मुखिया अवधेश प्रसाद साहू ने उपस्थित लोगों के बीच विक्रेता को चेतावनी दी कि आगे के समय में उस तरह की गलती दोहराने की कोशिश ना हो। उन्होंने कहा कि सरकार जनवितरण दुकान के माध्यम से हर एक जरूरतमंद लोगों के बीच समय से राशन देने का काम कर रही है। कोई भी विक्रेता लाभुकों की हकमारी नहीं करें। जनवितरण विक्रेता शिवकुमार राम ने बताया कि गुरुवार के दिन ही उन्होंने मार्च तथा अप्रैल माह का अनाज एक साथ देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने बुधवार के दिन उनके दुकान पर पहुंचकर हंगामा किया था। हंगामा की खबर अखबार में प्रकाशित हो जाने के बाद उन पर विभागीय दबाव बढ़ गया और फिर दोनों माह के अनाज का वितरण शुरू कर दिया है। मालूम हो कि बुधवार के दिन कई लाभुकों ने विक्रेता शिव कुमार राम के दुकान पर पहुंच कर एक घंटे तक हंगामा मचाया था।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार