अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

पूर्णिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौली पंचायत के दरगाहा गांव के नजदीक बुधवार को एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई जिसमें घटनास्थल पर ही एक महिला की मौत हो गई एवं बस पर सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए । सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी । बताया जाता है कि पूर्णिया टीकापट्टी मुख्य सड़क मार्ग पर मक्का सुखाने के दौरान यह दुर्घटना हुई है । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भवानीपुर से भागलपुर जाने वाली सानू ट्रेवल्स नामक बस का चालक सवारी को लेकर भागलपुर जा रहा था । इसी दौरान दरगाहा गांव के नजदिक सड़क के किनारे से गुजर रही दरगाहा गांव निवासी मु जकीर की पुत्री तमन्ना खातून को ठोकर मार दी । ठोकर मारने के दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी । पेड़ से टकराने के दौरान बस में सवार लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बस से बाहर निकाला गया । दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद जदयू नेता एवं समाजसेवी गोल्डन कुमार और मोनू कुमार के द्वारा घायल लोगों को अन्यत्र जगह पहुंचाने का काम किया गया । गोल्डन कुमार ने बताया कि घायल कुछ लोग रुपौली रेफरल अस्पताल में अपना इलाज करा रहे है तो कुछ लोग निजी अस्पताल में अन्यत्र इलाज करा रहे हैं । घटना के बाद जानकारी मिलते ही भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक सुजीत कुमार सिंह , सअनी प्रकाश तांती सदलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले को शांत कराने का काम किया । भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक सुजीत कुमार सिंह एवं घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां मौजूद चिकित्सक ने उस महिला को मृत घोषित किया । वही मृत महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए पूर्णिया भेज दिया ।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार