जिले में कोरोना से चार लोगों की मौत, मिले 362 कोरोना पॉजिटिव मरीज

जिले में कोरोना से चार लोगों की मौत, मिले 362 कोरोना पॉजिटिव मरीज

सारण जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 5 हजार 245
शहरी क्षेत्र में 17 सौ 90 एक्टिव मरीज कोरोना पॉजिटिव
हमारे संवाददाता
छपरा। जिले में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 362 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। सारण में करोना वायरस एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हजार 245हो गई है। हालांकि पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन व आइसोलेशन वार्ड से मरीज रिकवर भी हो रहे हैं । आइसोलेशन वार्ड और होम आइसोलेशन में रह रहे लोग भी तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं लेकिन जिले में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज लगातार अब दम भी तोड़ रहे हैं। कोई ऐसा दिन नहीं है की आइसोलेशन वार्ड में पॉजिटिव मरीज की मौत हो रही है। मालूम हो कि पिछले तीन सप्ताह में मरीजों के संख्या में काफी इजाफा हुआ है। हालांकि बहुत सारे मरीज कोरोना पर विजय पाकर घर भी लौट रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार लगातार जिला वासियों से अपील कर रहे हैं कि वे अपने घरों से बाहर ना निकले वैसे भी लॉकडाउन सरकार ने लगा दिया है । इसका पालन हर किसी को करना है । पब्लिक प्लेस में कोविड-19 संक्रमण एक दूसरे में फैलता है । उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा आधा दर्जन प्रखंड रेड जोन बन गया है। सबके लिए चिंता का विषय बना हुआ है ।
कोरोना से हुई मौत
मांझी: भोजपुरी संगीत के लोकप्रिय कलाकार व गाली के माध्यम से लोगों का अभिवादन करने वाले मांझी कबीरपार निवासी पदमा सिंह 75 वर्ष की कोरोना से मौत हो गयी। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था। वे कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे। अनेक कलाकारों ने स्व सिंह के निधन को भोजपुरी जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को गाली के माध्यम से नमस्कार प्रणाम करने वाले स्व सिंह ग्रामीण क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय थे।

अन्य समाचार