हड़ताल से कई जगहों पर राशन वितरण ठप, कहीं बेअसर

हड़ताल से कई जगहों पर राशन वितरण ठप, कहीं बेअसर

जलालपुर में नहीं हो रहा पीडीएस दुकानों से वितरण
छपरा/जलालपुर। एक प्रतिनिधि
जिले में पीडीएस हड़ताल से कई जगहों पर अनाज वितरण में काफी असर पड़ा है। इससे गरीबों की कमर टूट जायेगी और भुखमरी की समस्या हो जायेगी। हालांकि कुछ जगहों पर हड़ताल बेअसर भी है। जलालपुर में अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे पीडीएस दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं के बीच अनाज का वितरण नहीं किया जा रहा है। इसके कारण अत्यंत गरीब लाभुकों में बेचैनी है। हालांकि कुछ दुकानदारों द्वारा अप्रैल महीने के बाकी उपभोक्ताओं के बीच अनाज का वितरण किए जाने की बात भी सामने आई है। इस संबंध में डीलरों का कहना है कि जिन उपभोक्ताओं ने अप्रैल महीने के राशन का उठाव नहीं किया है उन्हें अनाज से वंचित किया जाना ठीक नहीं है। हड़ताल मई महीने से जारी वितरण के लिए किया गया है। इस संबंध में प्रखंड डीलर संघ के सचिव मुकेश कुमार भारती ने कहा कि जब तक पीडीएस दुकानदारों की मांगें नहीं मानी जायेगी दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे। यह उनकी सुरक्षा का सवाल है।

अन्य समाचार