दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन जख्मी

संवाद सूत्र, कटैया-निर्मली (सुपौल): पिपरा-सुपौल मुख्य पथ पर थुमहा छोटी नहर पुल के पास बुधवार को दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट लगी है। जिसे निजी अस्पताल सुपौल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो व्यक्ति को मामूली चोटें आई है। घायलों में कटैया निवासी प्रवेश कुमार ,त्रिफुल देवी व थुमहा के मनोज कुमार शामिल हैं। गश्त कर रही पुलिस की पेट्रोलियम गाड़ी ने घायलों को सदर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। वहीं दोनों बाइक को थुमहा में एक व्यक्ति के घर जब्त कर रख दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार कटैया निवासी प्रवेश कुमार अपने मां त्रिफूल देवी का इलाज कराने त्रिवेणीगंज जा रहा था जैसे ही थुमहा छोटी नहर पुल के पास पहुंचा कि थुमहा की ओर से तेज रफ्तार आ रही बाइक आपस में टकरा गई, जिससे तीनों घायल हो गए। गश्त कर रही पेट्रोलियम पुलिस ने तत्काल घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। ----

खबर का असर:::::लाभुकों को मिलने लगा अनाज, विक्रेता ने स्वीकारी गलती यह भी पढ़ें
-लाकडाउन ------------------------संवाद सहयोगी, निर्मली (सुपौल): नगर के दुकानदारों पर लॉकडाउन का कोई खास असर नहीं दिखा। लॉकडाउन के प्रथम दिन बुधवार को प्रतिबंधित दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन गाइडलाइन का उल्लंघन करता दिखाई दिया। हालांकि लॉकडाउन के गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडे एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार अपने वाहन से नगर का भ्रमण कर रहे थे। सुबह के 7:00 से 11:00 तक नगर के सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी रही। इसी दरम्यान वस्त्र सहित अन्य प्रतिबंधित दुकानदार अपनी दुकान के आगे खड़े होकर काफी संख्या में ग्राहकों को दुकान का शटर उठाकर दुकान में प्रवेश कराकर पुन: दुकान का शटर गिरा लेते थे। दुकान के अंदर बैठे दुकानदार अपने ग्राहकों को मनपसंद सामग्री की बिक्री कर पिछले दरवाजे से ग्राहकों को बाहर निकालते रहे। कई लोग बेवजह नगर घूम रहे थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार