इस माह एनजीओ का कार्यकाल होगा समाप्त, नप फिर से निकालेगी निविदा

मधेपुरा। शहर की सफाई के लिए फिर से निविदा होगी। मालूम हो कि इस माह पूर्व से कार्यरत एनजीओ का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। सफाई ठेके को नगर परिषद ने दोबारा से करने की तैयारी कर ली है। एक सप्ताह के अंदर इसके लिए नप विज्ञापन प्रकाशित कर पूर्व की तरह दो ग्रुपों में काम का वर्क आर्डर दिया जाएगा। नप के अधिकारियों ने बताया कि अगले माह टेंडर खोले जाएंगे।

मालूम हो कि नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों की कमी है। फिलहाल मात्र दो नियमित तथा 30 अस्थायी सफाई कर्मचारी है। वहीं कुछ ठेके पर कार्य कर रहे हैं। नगर परिषद ने शहर की व्यवस्था बनाने के लिए करीब तीन साल पहले शहर के सभी वार्डों की सफाई के लिए पूर्व में ठेका दिया था। इसके बाद कई वार्ड पार्षदों ने इस बाबत मोर्चा खोल दिया था। आखिरकार पिछले साल पुन: नप ने शहर की सफाई के लिए टेंडर निकालते हुए उसी में एक पुराने वह नए एनजीओ को काम दिया था। बावजूद शहर की सफाई की कुव्यवस्था हमेशा चर्चा में रहा। जबकि पहली बार से लगभग 60 हजार से अधिक में टेंडर किया गया था। शुरू में जहां 19 लाख प्रतिमाह पर वर्क आर्डर दिया गया था। वहीं दूसरी बार 19.68 लाख में टेंडर दिया गया। नहीं बदल रही शहर की सूरत कई पार्षदों का कहना है कि एनजीओ को काम देने के बावजूद भी सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है। शहर की अनेक मोहल्ले व गलियों में कचरे के ढेर लगा है। गंदगी को लेकर कई वार्ड के लोग गंदगी के विरोध में नारेबाजी कर रोष भी जता चुके हैं। बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हुआ। कोट शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए सफाई पर विशेष फोकस है। इसी कड़ी में शहर में सफाई व्यवस्था के लिए फिर से निविदा निकाली जाएगी। -प्रवीण कुमार, ईओ, मधेपुरा नगरपरिषद

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार