हल्की बारिश के साथ ही नगर की बिजली आपूर्ति चरमराई

जमुई। हल्की बारिश व हवा में बिजली गुल होना स्थायी समस्या बन गई है। बिजली विभाग सुधार की बात करता है, लेकिन समस्या और गहराती जा रही है। बुधवार संध्या हुई बारिश से नगर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। हल्की बारिश के बाद ही घंटों तथा कभी कभी रात भर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है।

पावर सब-स्टेशन में आई गड़बड़ी को समय रहते ठीक नहीं किया जाता है। धीरे-धीरे समस्या बड़ी होती जाती है। बरसात के दिनों में होने वाली छोटी-मोटी खराबी भी ठीक नहीं हो पाती है। लगातार फॉल्ट, जंफर कटने, शॉर्ट लगने की समस्या बनी रहती है। बुधवार संध्या चार बजे से तेज हवा एवं बारिश शुरू हुई। उसके पहले बिजली गई तो नगर क्षेत्र के विभिन्न फीडरों से साढ़े सात घंटे में बाद नगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। बुधवार की संध्या अनुमंडल विद्युत कार्यालय के समीप ओवरलोड ट्रक से 11 हजार केवीए तार टूटने के कारण उझंडीह फीडर से जुड़े क्षेत्रों में देर रात तक विद्युत आपूर्ति बहाल करने में विभाग को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। रात में तार जोड़ने में काफी परेशानी होने के कारण नगर क्षेत्र के अतिथि प्लेस, बायपास रोड, हरनाहा, उझंडीह, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, शीतला कॉलोनी में देर रात तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। अंत में सहायक विद्युत अभियंता दिलीप कुमार के निर्देशानुसार बायपास लाइन जोड़ कर देर रात उझंडीह फीडर से विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। टूटे तारों को जोड़ने के लिए गुरुवार को भी सुबह 9 बजे से उझंडीह फीडर में चार घंटे तक बिजली गुल रही जिससे सुबह संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को दैनिक कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि अनुमंडल विद्युत कार्यालय के समीप बुधवार को संध्या ओवरलोड ट्रक से ग्यारह हजार केवीए विद्युत तार टूट गया था जिसे रात्रि में टूटे 11 हजार केवीए तार को जोड़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अंत में उझंडीह फीडर में बायपास कर बुधवार की रात विद्युत आपूर्ति बहाल की गई थी। टूटे तार को ठीक करने के लिए गुरुवार को सुबह 9 बजे से कार्य किया गया तब जाकर विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। बुधवार संध्या तेज हवा एवं बारिश होने के कारण नगर क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों में भी तकनीकी खराबी आने के कारण रात में विद्युत आपूर्ति करने में परेशानी हुई है। नगर क्षेत्र के अन्य फीडर में फॉल्ट आ गया था। इस कारण बिजली बाधित रही। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में तार में कहीं-कहीं पेड़ की डाली सट जाती है। इस कारण बार-बार फॉल्ट आ जाता है। बारिश एवं आंधी के कारण आए नगर के उझंडीह फीडर के तार जोड़ने में तथा तकनीकी खराबी दुरुस्त करने के लिए गुरुवार को जमुई पावर ग्रिड से भी चार घंटे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार