सिकटी मे एक चिकित्सक सहित पांच नये संक्रमित मिले

संसू,सिकटी (अररिया): सिकटी में बुधवार को एक चिकित्सक समेत पाँच नये संक्रमित पाये जाने से कुल संक्रमितो की संख्या बढ़कर 68 हो गई है, जिसमें से कौआकोह एवं कटरबाड़ी के दो मरीज की मृत्यु हो चुकी है।चौदह लोग होम आईसोलेशन मे रहकर कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके है। इस प्रकार 52 एक्टिव मामले हैं। नये मामलों में आरबीसके टीम के एक चिकित्सक के अलावे कुआँपोखर वार्ड तेरह मे दो, मसुंडा वार्ड बारह मे एक तथा डेढुआ वार्ड आठ मे एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिले हैं।मंगलवार को कटरबाड़ी के राजेन्द्र झा की इलाज के दौरान कोरोना से हुई मृत्यु से गाँव के लोग सशंकित हैं। स्वजनों ने बताया कि उनके शव का अंतिम संस्कार मधेपुरा कोविड अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के तहत वहीं करवा दिया गया है। उनके साथ उनका एक लड़का कोरोना पाजिटिव है को होम आईसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि करहबाड़ी के एक कोरोना पाजिटिव की मृत्यु हो गई है। उसकी जांच में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद ही अगल- बगल के लोगो की जाँच भी की गई है, जिसमें कोई नये संक्रमित अब तक नही मिले है।फिर भी एहतियातन नजर रखते हुए पूरे टोले की सैंपलिग की जाएगी। इधर आरबीएस की टीम के एक चिकित्सक के पाजिटिव रिपोर्ट आने पर होम आइसोलेशन मे भेजा गया है।वो दूसरी बार संक्रमित हो गए हैं। अन्य नये संक्रमितों को भी होम आईसोलेशन मे रहने की व्यवस्था की गई है।सभी संक्रमितों के वार्डो को कन्टेमेंट जोन बनाकर मेडिकल सुविधा व जांच कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तरह मुस्तैदी के साथ संक्रमण के रोकथाम व बचाव के लिए एहतियात बरती जा रही है।लोगों को घर से बिना कारण बाहर नही निकलने की सलाह दी जा रही है। इधर ग्रामीणों ने पूरे टोले सहित गांव में जांच करवाने एवं सैनिटाइजिग करवाने की मांग की है।

सदर अस्पताल का पोषण पुनर्वास केंद्र आइसोलेशन वार्ड में हुआ तब्दील यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार