कांग्रेस ने लॉकडाउन का किया समर्थन, लोगों से भी किया पालन करने का आह्वान

संसू, अररिया: देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉक डाउन का एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया और इसे बिगड़ते हुए हालात में लगाने की जरूरत बताई। वहीं दूसरी ओर जनता से भी अपील किया कि लॉकडाउन के दरम्यान कोरोना गाइडलाइन और सरकारी आदेश का सभी लोग हर हाल में पालन करे। ताकि आप भी और आपका परिवार समाज कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सके। कांग्रेसी नेता और सेवा दल के प्रदेश महा सचिव आबिद अंसारी और कांग्रेस विचार विभाग के सीमांचल प्रभारी प्रो एमए मुजीब ने कहा कि सरकारी निर्देश का पालन करना सभी देश वासियों के कर्तव्य है। वहीं दूसरी ओर इन कांग्रेसी नेताओं ने प्रशासन से इस कोरोना काल में लॉकडाउन का पालन कराने और कोरोना गाइड लाइन के लिए जनता के साथ मर्यादित व्यवहार करने की मांग की। इन नेताओं ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि इस मुसीबत की घड़ी में जहां मौत का भय लोगों के बीच व्याप्त है। उनका पूरा कारोबार ठप हो चुका है।आर्थिक तंगी से मजदूर किसान और मध्य वर्गीय परिवार जूझ रहा हो ऐसे में उस परिवार को सहानभूति की जरूरत होती है ।लेकिन वैसे लोगों पर बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठी भांजना गलत है। सड़कों पर किसी जरूरी काम से जा रहे लोगों से कारण पूछे बगैर लाठी से पिटाई कर देना ये कहीं से उचित नही है ।आबिद अंसारी और प्रो मुजीब ने कहा ऐसे बेबस और मजबूर लोग चोर डकैत नही है ।ये लोग हालात के मारे हुए हैं ।ऐसे में उनके साथ मानवीय और मर्यादित ब्याहार करते हुए सख्ती करना चाहिए। काग्रेाी नेता अवैस यासीन ,मु ़खालिद हुसैन ,•िाला अध्यक्ष अनिल सिन्हा ,अब्दुस सलाम ,डॉ सदरे आलम ,•ाफरुल हसन ,सेवा दल के जिला अध्यक्ष पवन कुमार ने जिला पदाधिकारी और पुलिस कप्तान से मांग किया कि लॉक डाउन की आर में किसी बेकसूर के साथ नाइंसाफी नही हो इसे सुनिश्चित करने की जरूरत है। पूरी कांग्रेस पार्टी इस राष्ट्रीय आपदा के समय सरकार और प्रशासन के साथ खड़ी है।

सदर अस्पताल का पोषण पुनर्वास केंद्र आइसोलेशन वार्ड में हुआ तब्दील यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार