नाबालिग को किया अगवा, थाना को आवेदन



सरायगढ़, (सुपौल): भपटियाही थाना क्षेत्र के माकर गढि़या गांव से गांव के कुछ लोगों द्वारा एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर लड़की के पिता द्वारा थाना में आवेदन देते हुए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। आवेदन के आलोक में पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर अपहरण में शामिल लोगों को 24 घंटे के अंदर लड़की को वापस करने का अल्टीमेटम दिया है। पुलिस ने कहा है कि यदि निर्धारित समय के अंदर लड़की बरामद नहीं हुई तो आवेदन में आरोपित सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और गिरफ्तार नहीं होने की स्थिति में आगे की कार्यवाही की जाएगी।
आखिर कहां गया मार्च माह का अनाज, लाभुक लगा रहे गुहार यह भी पढ़ें
---------------------------------
दो कपड़ा दुकानें सील
वीरपुर, (सुपौल): कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर बिहार सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले वीरपुर पुरानी बाजार में दो कपड़े दुकानों को पुलिस प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। जानकारी देते हुए बीडीओ बसंतपुर देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा 5 मई से 15 मई तक पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद भी नगर पंचायत वीरपुर के मस्जिद रोड में दो कपड़े की दुकान खुली हुई अवस्था में पायी गई। जिसे प्रशासन ने अविलंब सील कर दिया। -----------------------------संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): लॉकडाउन के दूसरे दिन सिमराही और गणपतगंज में दुकानदारों के द्वारा लॉकडाउन गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई। राघोपुर आरडीओ विनीत कुमार सिन्हा और थानाध्यक्ष रजनीश केशरी संयुक्त रूप से सुबह 11 बजे के बाद बाजार का निरीक्षण करने निकले तो सिमराही पेट्रोल पंप के पास नेशनल क्लोथ हाउस और दीप्ति रेडीमेड दुकानों में आगे से दुकान का शटर लगाकर अंदर ग्राहकों से कपड़े की बिक्री की जा रही थी। दुकान में दर्जनों ग्राहक खरीदारी कर रहे थे। वहीं गणपतगंज में आरडीओ और थानाध्यक्ष ने गुलो चौधरी के कपड़ा दुकान को सील किया। गुलो चौधरी ने भी लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करते हुए दुकान खोला था। इस कार्रवाई से अन्य सभी व्यपारियों में भय का माहौल बना हुआ है। थानाध्यक्ष रजनीश केशरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा कराई से लॉकडाउन का अनुपालन कराया जा रहा है। -------------------
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार