फारबिसगंज बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड की मौत, जांच में दो कर्मी हुए पॉजिटिव

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): कोरोना के बढ़ते संक्रमण में बैंक कर्मी भी इसके चपेट में लगातार आ रहे हैं। फारबिसगंज बैंक बड़ौदा शाखा के गार्ड की मौत बुधवार की शाम पूर्णिया में हो गई। जिसके बाद बैंक शाखा में दहशत का माहौल बताया जाता है। गार्ड की पूर्णिया मौत के बाद बैंक शाखा कि कर्मियों की कोराना जांच में दो कर्मी की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव हुई है। मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा के विशेष सहायक उत्पल कुमार ने बताया कि सोमवार को गार्ड अरविद कुमार चौधरी जिसने बुखार की शिकायत करते हुए छुट्टी ली और ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद चिकित्सक ने उसे कोविड जांच के लिए रेफर किया। लेकिन पूर्णिया पहुंचने के बाद जांच से पहले ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शाखा के 13 कर्मियों ने कोविड जांच कराया जिसमें 2 कर्मी पॉजिटिव हुए हैं। जिसके बाद शाखा प्रबंधक नवीन कुमार के निर्देश पर पूरे शाखा को सैनिटाइज करवाते हुए ग्राहकों के लिए पुन: खोला गया है। -----------जोगबनी में लाकडाउन ------------------------

महिला के लापता होने पर थाना में दिया आवेदन यह भी पढ़ें
संसू, जोगबनी (अररिया): जोगबनी में लॉकडाउन का पालन करवाने में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह फेल साबित हो गई है यही कारण है कि गुरुवार को कोरोना गाइडलाइंस की अनदेखी करते हुए कई दुकानें खुली नजर आयी।नियम की अनदेखी एवं अनियंत्रित भीड़ के बीच जोगबनी नगर पंचायत कर्मी द्वारा पांच दुकानों को सील कर दिया गया।लोगों का कहना है कि या तो प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाये या फिर सबों को छोड दे। लोगों ने प्रशासन के उदासीन रवैये पर आक्रोश जताया है। क्योंकि जोगबनी में नगर प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति में लगी है जबकि सुबह से ही खरीदारी के लिए आये लोगों द्वारा कोरोना गाइडलाइंस एवं लॉकडाउन की खुल कर धज्जियां उड़ाते देखे गए।ऐसे में लॉकडाउन की आवश्यकता पर ही प्रश्न चिन्ह लग रहा है। जबकि जोगबनी में कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा हो रहा है।ऐसे में अनियंत्रित भीड कोरोना को आमंत्रित देता नजर आ रहा है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार