कुर्साकांटा के टीकाकरण केंद्र पर 450 लोगों का हुआ टीकाकरण

संसू ,कुर्साकांटा (अररिया): प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा के कोविड टीकाकरण केंद्र पंचायत सरकार भवन समेत संचालित अन्य कोविड टीकाकरण केंद्र जिसमें उप स्वास्थ्य केंद्र कुआडी, सुंदरी, हलधारा समेत अन्य कोविड टीकाकरण केंद्रों पर गुरुवार को 450 व्यक्ति का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण की जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 450 व्यक्ति का टीकाकरण किया गया। उन्होंने आमजनों से कोरोना का बढ़ता प्रसार को लेकर आमजनों से मास्क का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी का प्रयोग करने, काफी आवश्यकता हो तभी घर से बाहर निकलने, भीड़भाड़ व सार्वजनिक स्थल पर जाने से बचने व अपने निकटतम कोविड टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीकाकरण करने व कोविड जांच करने की अपील की। टीकाकरण में डॉ ए रब्बान, डॉ सावन कुमार सुमन, डॉ राजेश कुमार रौशन, डॉ वसीम अख्तर, एएनएम जुली कुमारी, रिकी कुमारी, पिकी कुमारी, यशोदा कुमारी ,ममता कुमारी, दया कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर मो सरफराज आलम, नितेश कुमार अलबेला, विक्रम कुमार वर्मा परिचारी योगेंद्र पासवान व बीरेंद्र प्रसाद मंडल समेत स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे। ---------------------------------संसू, अररिया: नगर परिषद अररिया के वार्ड नंबर नौ के शिवपुरी स्थित सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर परिसर में कोरोना वैक्सीन का दूसरा कैंप गुरुवार को लगाया गया।नगर पार्षद दीपा आनंद के प्रयास और स्वास्थ विभाग की प्रेरणा वर्मा के सहयोग से वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में शिवपुरी, कृष्णापुरी, भूदान टोला, ओम नगर, आश्रम रोड, खरैहिया बस्ती के लगभग 100 महिला व पुरुष जो 45 वर्ष आयु के और इससे ऊपर को कोरोना वैक्सीन का प्रथम और द्वितीय डोज दिया गया। इनमें कई लोग 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक थे। स्वास्थ विभाग की एएनएम आरती कुमारी और कुमारी रंजना सिन्हा प्रतिनियुक्त थी। मौके पर अविनाश आनंद मौजूद थे। कैंप को सफल बनाने में नन्हें प्रियदर्शी, कुमार मंगलम, जिम्मी शेखर, रौशन ठाकुर, जिम्मी यादव,धीरेंद्र सिंह का सराहनीय है।

महिला के लापता होने पर थाना में दिया आवेदन यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार