पानी के लिए तरस रहे रामपुर पंचायत के डेढ़ सौ परिवार

पानी के लिए तरस रहे रामपुर पंचायत के डेढ़ सौ परिवार

रसीदपुर गांव में आठ महीने से जलापूर्ति बंद
बिजली के अभाव में नहीं मिल रहा है शुद्ध जल
अशुद्ध पानी पीकर लोग पड़ रहे बीमार
गड़खा। एक संवाददाता
गर्मी बढ़ने के साथ ही कई गांवों के लोगों को पानी की परेशानी से भी दो-चार होना पड़ रहा है। इससे ग्रामीण परेशान दिखाई दे रहे हैं। प्रखंड की रामपुर पंचायत के आठ वार्डों के 150 से अधिक परिवार पानी के लिए तरस रहे हैं। टंकी, पाइप लाइन, होम कलेक्शन का कार्य होने के बाद भी बिजली के अभाव में लोग शुद्ध जल से वंचित हैं। गर्मी के इस मौसम में लोगों के सामने पानी की विकट समस्या खड़ी हो गई है। मुखिया निर्मला देवी ने डीएम को पत्र लिखकर अविलंब जलापूर्ति शुरू कराने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि पंचायत में पीएचईडी द्वारा फर्स्ट फेज में निर्मित पानी टंकी द्वारा आठ वार्डों में अलग-अलग 150 परिवारों को छोड़कर लगभग सभी परिवारों को जलापूर्ति हो रही है। अवशेष वंचित कार्य को अविलंब पूरा करने के लिए पीएचईडी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर का आश्वासन प्राप्त है। सेकेंड फेज में संवेदक द्वारा अढूपुर गांव में वार्ड संख्या पांच, छह और सात में जलापूर्ति के लिए पानी टंकी, पाइप लाइन का कार्य दो माह पहले पूर्ण करा दिया गया है। सिर्फ बिजली की समस्या के कारण जलापूर्ति बाधित है। रामपुर टोले सलेमपुर में भी पानी टंकी बनकर तैयार है। 75 फीसदी पाइप लाइन हाउस कनेक्शन का कार्य पूर्ण है। बिजली का कार्य भी पूर्ण है। इसके बावजूद भीषण गर्मी में जलापूर्ति शुरू नहीं होने से हजारों की आबादी प्रभावित है। मजबूरी में लोग अशुद्ध जल पीकर बीमार पड़ने को विवश हैं। वहीं मोतिराजपुर पंचायत के रसीदपुर गांव वार्ड संख्या आठ में महीनों से पानी की सप्लाई बंद है। लोग शुद्ध पेयजल को तरस रहे हैं। लोग इधर-उधर से पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी उनकी समस्या पर गौर नहीं किया जा रहा है। यह स्थिति केवल रामपुर और रसीदपुर गांवों की ही नहीं है बल्कि कई कई अन्य गांवों के लोग भी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना का कार्य सभी पंचायतों में हुआ तो है, लेकिन कई जगह वह भी दुरुस्त नहीं है। कहीं बिछाया गया पाइप फट जाने से पानी की बर्बादी हो रही है तो कहीं मोटर खराब होने या अन्य कारणों से जलापूर्ति बंद है।

अन्य समाचार