बालू खनन को लेकर दो गुटों में मारपीट, वाहन को किया क्षतिग्रस्त

बेतिया। मानपुर थाना क्षेत्र के दोरहम नदी से अवैध बालू खनन का विरोध करने पर गुरुवार की रात में मारपीट हुई। मारपीट की सूचना मिलते ही मानपुर पुलिस पहुंची और एक व्यक्ति को पकड़ कर थाने लायी।मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की भांति गुरुवार की देर रात को भी दोरहम नदी से अवैध खनन करके ट्रैक्टर ट्राली पर बालू लोड किया गया ।अवैध बालू खनन की सूचना जब संवेदक के आदमियों को मिली।तो वे लोग मानपुर थाना क्षेत्र के सहनौला गांव में उस बालू लदे ट्रैक्टर को रोककर पूछा कि जब बालू बंद है तो अपने बालू का खनन क्यों किया। इस पर ट्रैक्टर चालक जो मानपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया का रहने वाला बताया जाता है। उसने आननफानन में सहनौला में बालू अनलोड कर अपने घर वालों को खबर कर दी। लौकर गांव पहुंचते-पहुंचते जिन लोगों ने बालू खनन का विरोध किया था उन लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दिया गया। बालू माफियाओं का हौसला इतना बुलंद था जिस बोलेरो से खनन का विरोध करने वाले लोग गए थे उनलोगों पर हमला कर घायल कर दिया।साथ ही वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। किसी तरह उन लोगों में से तीन लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। तब तक बालू ट्रैक्टर वाले ने ही मानपुर पुलिस को सूचना दी ।मानपुर पुलिस पहुंच जो आदमी मारपीट में घायल था।उसको अपने साथ हिरासत में लेकर थाने पर ले गई। सुबह में मानपुर पुलिस के द्वारा लॉकडाउन में घूमने के आरोप में थाना लाने का बांड बनाकर उस आदमी को छोड़ा गया। बालू माफियाओं के द्वारा अवैध खनन का विरोध करने वालों के साथ मारपीट और गाड़ी क्षतिग्रस्त करने की चर्चा मानपुर थाना क्षेत्र में जोरों पर है ।उधर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच की जायेगी।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार