कोरोना के लिए प्रखंड स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन

संसू सिकटी(अररिया): प्रखंड में आम लोगों के सुविधा को लेकर कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है । प्रखंड स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर जारी कर दिया गया है, जहां पर 24 घंटे रोस्टर के अनुसार कर्मियों व स्वास्थ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है । कंट्रोल रूम में सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है । साथ ही पुलिसकर्मी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है । कोरोना वायरस से बचाव , रोकथाम व नियंत्रण से संबंधित सूचनाओं को प्रखंड स्तर पर संकलन , समन्वय एवं निगरानी टीम को उस स्थल तक भेजने हेतु बीपीआरओ कृष्णदेव सिंह की निगरानी में कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम का नम्बर 7761087071 को सार्वजनिक कर दिया गया है। कंट्रोल रूम के लिए कुल तीन टीमें गठित की गई है। जो पाली के अनुसार अपना योगदान दें रहे हैं।प्रत्येक टीम में 3 से लेकर 6 सदस्यों को शामिल किया गया है। प्रथम पाली सुबह 6 बजे से संचालित हो रही है । वहीं पीएचसी सिकटी में कोरोना विषाणु के नियंत्रण को लेकर डॉक्टरों की दो टीमें बनाई गई है । बाकी प्रखंड के कुल 54 एएनएम को अपने अपने स्थल पर ज्वाईन करने का निर्देश प्राप्त है । इसके अलावा एक अन्य टीम में आशा , वार्ड ब्वाय व स्टाफ नर्स को शामिल किया गया है । इस दौरान किसी का भी अवकाश मान्य नहीं है । इधर विषम परिस्थिति को देखते हुए सिकटी में तेज गति से वैक्सीनेशन कार्य तथा जांच कार्य को गति प्रदान किया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सिकटी राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से 24 घंटे सुविधा देने की कोशिश की जा रही है। कोरोना को लेकर किसी को भी समस्या या परेशानी हो, तो वह कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन कर सकते हैं।

कोरोना के एक्टिव मरीजों में 32 फीसदी महिलाएं व 76 फीसदी पुरुष शामिल यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार