खांसी, सर्दी से पीड़ित निजी अस्पतालों में करा रहे इलाज

प्लान

पड़ताल
असांव
अभीतक किसी भी वार्ड में नहीं हुआ सेनेटाइजेशन
सैकड़ों लोगों ने कोविड का जांच तक नहीं कराया
फोटो संख्या-16 शनिवार को असांव में मास्क व साबून का वितरण करते समाजिक कार्यकर्ता।
आंदर। एक संवाददाता
प्रखंड के मुख्य व महत्वपूर्ण बाजार असांव पंचायत में अभी तक आधिकारिक रूप से सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस पंचायत के सत्तर प्रतिशत लोग खांसी, सर्दी, बुखार, सर दर्द, उल्टी, बदन में तेज दर्द और गले में खरास से पीड़ित हैं। लोग पूरे दिन और देर रात तक बाजार और गांवों में स्थित निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग सर्दी, खांसी, बुखार, सर दर्द, उल्टी, दश्त की दवा खुद से लेकर खा रहे हैं। इससे अधिक परेशानी होने के बाद वह निजी अस्पतालों और पीएचसी में जाकर अपना इलाज करा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के डॉक्टर इन सब बीमारियों का इलाज कर रहे हैं। जिसका एक रोगी का खर्च 1500 से लेकर दो हजार तक दवा का लग रहा है। इससे गरीब तबके के लोगों के सामने समस्या खड़ी हो जा रही है। वहीं पंचायत के बरवा, अमनौरा, नारायणपुर, मोगलानीपुर, उतरवार टोला व असांव के सैकड़ों लोगों ने अभीतक कोविड का जांच तक नहीं कराया। असांव पंचायत में अभीतक किसी भी वार्ड में सैनेटाइजेशन का काम शुरू नहीं हुआ है। इससे ग्रामीण इलाकों में कोविड संक्रमण फैलने की आशंका और बढ़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत के 10, 12 और 13 में मास्क का वितरण किया गया है। वहीं कोविड संक्रमण को लेकर ग्रामीण कोई भी एहतियात नहीं बरत रहे हैं। लोग खुलेआम शादी समारोह में शामिल होकर कोविड के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

अन्य समाचार