जिले के सरकारी अस्पतालों में कोई व्यवस्था नहीं हुई

बोले सत्यदेव

सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे माले विधायक
जिले में स्वास्थ्य की सुविधा मंत्री के रहते पंगु बन गई है
फोटो संख्या - 9
कैप्शन - सदर अस्पताल का शानिवार को जांच करने पहुंचे दरौली विधायक सत्यदेव राम।
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
सदर अस्पताल का निरीक्षण शनिवार को दरौली विधायक ने किया। दरौली विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि सदर अस्पताल की हालात काफी खराब है। अस्पताल में वेंटिलेटर तो है और उसके लिए डॉक्टर भी है। लेकिन चलाया नहीं जा रहा है। आईसीयू सहित सदर अस्पताल में 35 बेड पर ही ऑक्सीजन है। लेकिन वहीं मेल वार्ड के 20 बेड में 8 ही बेड पर ऑक्सीजन है। जबकि 12 बेड पर मरीजों को ऑक्सीजन नही मिल रहा है। सदर अस्पताल में जिला प्रशासन द्वारा डॉक्टर के लिए कोई व्यवस्था नहीं दी गयी है। यहां की कोई सुरक्षा भी नहीं है। सरकार के तरफ से अस्पतालों में कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है। अस्पताल को जैसे तैसे चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले है जहां मंत्री जी सिर्फ लोगों को आश्वासन देने के लिए है। लेकिन कोई काम नहीं किया। सदर अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं है। कोविड सेंटर के नाम पर महराजगंज में एक अस्पताल चल रहा है जिसमे सीवान से भी मरीज को रेफर किया जा रहा है। डायट में 100 ऑक्सीजन बेड की सुविधा दी गई है लेकिन उसमें मरीज को देखने के लिए कोई नहीं जाता है। ऐसे में हम मांग कर रहे कि सदर अस्पताल के अंदर 100 बेड के लिए एक वार्ड बनाया जाए। सदर अस्पताल सहित सभी प्रखंडो में जो स्वास्थ्य केन्द्र है उसमें सभी दवा,ऑक्सीजन,और एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जाए। आइसा जिलाध्यक्ष विकास यादव, माले नेता प्रदीप कुशवाहाव हृदयानंद भी मौजूद थे।

अन्य समाचार