कोरोना संक्रमण से उप मुख्य पार्षद समेत दस की मौत, 205 संक्रमित

जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 4709

शहरी क्षेत्र में 15 सौ एक्टिव मरीज कोरोना पॉजिटिव
छपरा। हमारे संवाददाता
सारण जिले में कोरोना से पिछले 24 घंटे के दौरान दस लोगों की मौत हो गयी जबिक 205 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। मृतकों में मढ़ौरा की उप मुख्य पार्षद, दिघवारा के प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष व अन्य शामिल हैं। जिले में अब कोरोना वायरस एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5475 हो गई है। हालांकि पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन व आइसोलेशन वार्ड से मरीज रिकवर भी हो रहे हैं । मरने वालों में मढौरा, दिघवारा, जलालपुर के मरीज शामिल हैं। मालूम हो कि पिछले तीन सप्ताह में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। हालांकि बहुत सारे मरीज कोरोना पर विजय पाकर घर भी लौट रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार लगातार जिला वासियों से अपील कर रहे हैं कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें। वैसे भी लॉकडाउन सरकार ने लगा दिया है । इसका पालन हर किसी को करना है । उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा आधा दर्जन प्रखंड रेड जोन बन गया है। सबके लिए चिंता का विषय बना हुआ है । शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 सौ से अधिक हो गई है। कोविड-19 वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसका ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग नजरअंदाज कर रहे हैं । यही कारण है कि जिले में तेजी से कोरोनावायरस का संक्रमण फैल रहा है। डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि सारण जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या पांच हजार पार कर गयी है। जिला स्वास्थ समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि अब तक 162 कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है।

अन्य समाचार