गांवों में लोगों के बीच बटेंगे मास्क,साबुन व सेनेटाइजर

फुलवरिया। स्थानीय प्रखंड स्थित सभागार में शनिवार को कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई। अध्यक्षता सीओ हेमंत कुमार झा ने की। उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक गांव के परिवारों में मास्क, साबुन व हैंड सेनेटाइजर का वितरण करेंगे। संबंधित पंचायत के मुखिया क्षेत्र की जीविका दीदियों से संपर्क कर उनके द्वारा निर्मित मास्क की खरीदारी कर वितरण करने का काम करेंगे। बैठक में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर अलीअकबर अंसारी ने पिछले वर्ष पंचायत द्वारा ग्रामीणों के बीच वितरण किए गए खाद्यान्न, मास्क, साबुन व हैंड सेनेटाइजर के भुगतान से संबंधित समस्या बतायी। वहीं मुखिया अनवर हुसैन अंसारी ने वितरण मद के लिए अलग से पंचायत में राशि उपलब्ध कराने की बात कही। जिस पर सीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों को उचित आश्वासन दिया। बैठक में मुखिया दिलीप कुमार बैठा, रामनरेश मिश्र, विकास कुमार, सुरेंद्र सिंह व बलिंदर सिंह आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

अन्य समाचार