मरीजों के लिए बेड है उपलब्ध, जांच से घट रहे कोरोना मरीज

हमारे संवाददाता

छपरा। छपरा सदर अस्पताल स्थित जीएनएम स्कूल और पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट में पूर्ण संक्त्रमित मरीजों की भर्ती के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केंद्र में 200 बेड तथा जिला कोविड-केयर केंद्र में 275 बेड है। सोनपुर रेफरल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल भवन में कोविड-केयर सेंटर मे 75 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में जहां 85 पॉजिटिव संक्रमित मरीज भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है। सोनपुर में 5 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। वैसे मैं यहां संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कोई समस्या नहीं है कोई भी पॉजिटिव संक्रमित मरीज को भर्ती होने में किसी भी तरह की परेशानी यहां नहीं है। बेड की उपलब्धता यहां कम नहीं है। अभी भी यहां कई बेड खाली हैं। आपको बता दें कि डीएम डॉ निलेश राम चंद्र देवरे के निर्देश पर सिविल सर्जन ने रेल प्रशासन से भी रिजर्व में 12 कोच का अस्थायी 160 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार है। जरूरत पड़ने पर पॉजिटिव गंभीर मरीजों को यहां शिफ्ट किया जाएगा । मढौरा अनुमंडल स्थित एएनएम स्कूल भवन भी बनकर तैयार है। प्रबंध निर्देशक को फर्नीचर के साथ भवन हस्तांतरण कराने के लिए बीएमएसआईसीएल के निर्देशक को चिट्ठी भेजी गई है।
ऑक्सीजन की कमी अस्पताल में नहीं, फिलहाल 60 मरीजों को ऑक्सीजन लगाया गया
छपरा। ऑक्सीजन की उपलब्धता आइसोलेशन वार्ड और इमरजेंसी वार्ड में पूरी तरह से उपलब्ध है। गोपालगंज से ऑक्सीजन सिलेंडर यहां नियमित मंगाया जा रहा है ताकि गंभीर मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो। पॉजिटिव 60 मरीजों को जिन की स्थिति गंभीर बनी हुई है और ऑक्सीजन लेवल 90 से नीचे आ गया है उन्हें लाइफ सपोर्ट के लिए ऑक्सीजन लगाया गया है। भरा हुआ सिलेंडर अभी भी अस्पताल में 50 रखा हुआ है। खाली सिलेंडर 10 है।

अन्य समाचार