कोरोना गाइडलाइंस व लॉकडाउन का सख्ती हो पालन: प्रभारी मंत्री

गोपालगंज। जिले के प्रभारी मंत्री सह सूबे के कृषि-सहकारिता व गन्ना मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने वर्चुअल मीटिंग के तहत जिले के अधिकारियों के साथ कोरोना से संबंधित मुद्दों पर समीक्षा बैठक की। जिसमें मंत्री ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य व गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस व लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। मेडिकल स्टोर में चिन्हित दवाओं की उपलब्धिता सुनिश्चित कराने के निदे्रश दिए। कोरोना से मृत लोगों के शवों के डिस्पोजल में आ रही कठिनाईयों के संबंध में दिशा-निर्देश प्राप्त होने का आश्वासन मिलने की बात बतायी। प्रभारी मंत्री ने जिले के मजदूरों, निर्धान, निराश्रितों व नि:शक्तों आदि जरूरतमंद लोगों के लिए प्रखंड स्तर पर सामुदायिक किचन संचालित करने के निर्देश दिए। मजदूरों को मनरेगा व जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने सिविल सर्जन को दूरभाष पर कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने व विभागीय गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

---------------
डीएम ने दी कई जानकारी
वर्चुअल मीटिंग के दौरान डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रभारी मंत्री को कोरोना रोकथाम के लिए किए गए कई कार्यों की जानकारी दी। जिसमें बताया कि जिलास्तर पर स्थापित आपदा कंट्रोल रूम के अतिरिक्त सदर अस्पताल में भी कंट्रोल रूम संचालित हैं। लगभग प्रत्येक सप्ताह जिले के सांसद ,विधायक व एमएलसी के साथ वर्चुअल मीटिंग कर उनसे आवश्यक सुझाव व सहयोग को लेकर चर्चा की जाती है। जिले में अनुमंडल स्तर पर सामुदायिक किचन का संचालन शुरू किया गया है। साथ ही आवश्यकतानुसार प्रखंड स्तर पर सामुदायिक किचन के संचालन की तैयारी शुरू कर दी गयी है।

अन्य समाचार