20 किमी दूर अवस्थित है सामुदायिक किचन, लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

-कोट सरकार के निर्देश हर अनुमंडल मुख्यालय में एक सामुदायिक किचन खोलने का है। हम सरकार के निर्णय से बंधे है।

देवानंद कुमार सिंह बसंतपुर आरडीओ
------------------------------- संवाद सहयोगी, वीरपुर(सुपौल): अनुमंडल मुख्यालय के प्लस टू विद्यालय परिसर में शनिवार से लॉकडाउन को देखते हुए बसंतपुर अंचल कार्यालय की देखरेख में सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है। उद्देश्य है कि गरीब, नि:सहाय एवं दिव्यांगों को भोजन उपलब्ध कराना है। बसंतपुर आरडीओ देवानंद कुमार सिंह कहते हैं कि किसी भी पंचायत के गरीब, नि:सहाय एवं दिव्यांग इस सामुदायिक किचन में भोजन कर सकते हैं। परन्तु सवाल है कि वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय से ग्राम पंचायतों की दूरी 10 से लेकर 22 किलोमीटर तक है। लॉकडाउन के कारण सड़क पर वाहनों का चलना भी बंद है ऐसे में वीरपुर स्थित सामुदायिक किचन कैसे पहुंच कर भोजन कर सकेंगे। यह बातें हास्यास्पद नहीं लग रही। सच्चाई तो यह है कि इस सामुदायिक किचन का लाभ नगर पंचायत के अलावे अधिक से अधिक बसंतपुर के लोग ही उठा सकते है।

रतनपुर निवासी सूर्य नारायण मेहता कहते हैं कि 20 किलोमीटर दूर सामुदायिक किचन जाकर इस लॉकडाउन में किसी नि:सहाय, निर्धन, दिव्यांग के लिए जाकर भोजन करना हास्यास्पद नहीं तो और क्या है। बैद्यनाथपुर निवासी राम नरेश सिंह कहते है कि हर पंचायत के पंचायत भवन में अगर सामुदायिक किचन की शुरुआत होती तो कुछ लाभ गरीबों को मिल भी सकता है, परन्तु 25 किलोमीटर की दूरी इस लॉकडाउन में तय कर सामुदायिक किचन में जाकर भोजन करना संभव नहीं दिख रहा। कोचगमा निवासी राजू मियां कहते है कि मुख्यालय में सामुदायिक किचन खोलकर पूरे प्रखंड के लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की बात सच्ची नहीं दिख रही। यह गलत निर्णय ही माना जाएगा। इसे सिर्फ खानापूर्ति ही कहा जायेगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार