नरकटिया में बारात में गोलीबारी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

गोपालगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।उचकागांव थाने के नरकटिया गांव में शनिवार की रात बारात में हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में नरकटिया गांव के राजन सिंह, संजय सिंह व मुंद्रिका सिंह शामिल हैं। पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी उचकागांव थाने की पुलिस कर रही है। थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि नरकटिया गांव में बारात में चिकन के साथ लिट्टी नहीं देने के विवाद को लेकर हुई गोलीबारी के मामले में मृतक राजेन्द्र सिंह के भतीजे अनूप सिंह के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम नामजद आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। छापेमारी के दौराप तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं फरार नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। उचकागांव थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि घटना के 15 घंटों के अंदर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। दो फरार चल रहे आरोपितों के पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रह है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-----------------------------
राजन का लाइसेंस होगा रद्द
उचकागांव थाने के नरकठिया गांव में हुई गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार नामजद आरोपित राजन सिंह के पास लाइसेंस हथियार है। पुलिस की जांच में पता चला है कि उसने लाइसेंसी हथियार से ही फायरिंग किया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने के बाद उसके लाइसेंसी हथियार को रद्द करने की अनुसंसा भी की है।
----------------------------------

अन्य समाचार