लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सासामूसा बाजार की चार दुकानें सील

कुचायकोट। एक संवाददाता।लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर रविवार को प्रखंड के सासामूसा बाजार में संचालित चार दुकानें सील कर दी गयीं। प्रतिबंध के बावजूद दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर सामानों की बिक्री कर रहे थे। इस दौरान जांच करने पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने चार दुकानों को सील कर दिया। वहीं, दुकानों को सील करने के दौरान ग्राहकों व दुकानदारों के बीच अफरातफरी मच गई। अधिकारियों ने कपड़े की तीन व आभूषण की एक दुकान को सील किया। साथ ही दुकानदारों को अधिकारियों ने सख्त हिदायत दी कि लॉकडाउन के बाद भी अपनी मर्जी से दुकानों को तबतक नहीं खोलेंगे, जब तक प्रशासन इजाजत नहीं देता है। बताया गया कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि सासामूसा बाजार में लॉकडाउन में भी अपनी दुकान खोलकर दुकानदार खुलेआम बिक्री कर रहे है। सदर एसडीओ उपेन्द्र कुमार पाल के निर्देश पर कुचायकोट सीओ उज्जवला कुमार चौबे, बीडीओ बैभव शुक्ल व स्थानीय थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में बाजार में जांच की गयी। इस दौरान दुकान खुलीं पायी गयीं, तो उन्हें सील कर दिया गया। उधर, छापेमारी को देखकर अन्य दुकानदार भी शटर गिराकर दुकान बंद कर दिए। जबकि, प्रशासन की टीम के वापस लौटते ही फिर से कई दुकानें खुल गयीं।

----------

अन्य समाचार