सुबह दुकान खुलते ही बाजार में उमड़ती है भीड़

मुंगेर। धरहरा प्रखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। लेकिन लोग लापरवाह होकर घूम रहे है। संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है। लोगों को लॉकडाउन में ज्यादा परेशानी नही हो, इसके लिए सुबह चार घंटा सात से 11 बजे तक आवश्यक चीजों की खरीदारी करने के लिए दुकानें खोली जाती है। लेकिन चार घंटे छूट की अवधि के दौरान बाजार में सभी तरह की दुकान खुली रहती है और खरीदारी करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है । इस अवधि में यात्री वाहन जैसे ई -रिक्शा और ऑटो का भी परिचालन जमकर होता है। दूसरी ओर लॉकडाउन में छूट के दौरान गाइडलाइन का पालन कराने के प्रति पुलिस उदासीन बनी हुई है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सरकार व जिला प्रशासन ने लोगों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाने के निर्देश दिए है। वही धरहरा प्रखंड में अधिकांश लोग इन नियमों को दरकिनार कर संक्रमण के खतरे को और ज्यादा बढ़ा रहे है। वही स्थानीय प्रशासन भी मुकदर्शक बनी हुई है। जहां जिले के दूसरे प्रखंड में प्रशासन द्वारा दुकानों को अवैध रूप से खोलने पर सील किया जा रहा है। वहीं धरहरा प्रखंड में आवश्यक सेवाएं के अलावा सभी दुकानें खुल रही हैं। जिसमें आभूषण, कपड़ा, जूता चप्पल, मनिहारी आदि की दुकानें धड़ल्ले से खुलती है। हद तो इस बात की है कि लोग मास्क न पहनने के साथ ही शरीरिक दूरी नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं। जिससे संक्रमण बढ़ने का भय बना हुआ है। कोरोना काल में लोगों की लापरवाही व पुलिस प्रशासन की सुस्ती से बीमारी बढ़ने का भय बना हुआ है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार