165 नए संक्रमित की पहचान, 226 हुए स्वस्थ

जमुई। जिले में संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को 250 नए संक्रमित की पहचान हुई थी। सोमवार को 165 नए संक्रमित की पहचान हुई। इसके साथ ही चौबीस घंटे में 415 नए संक्रमित की पहचान हुई।

सोमवार को कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 226 रही। लिहाजा एक्टिव केस की संख्या रविवार के 1804 से घटकर 1743 हो गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को झाझा में सबसे अधिक संक्रमित पाए गए। सोनो में एक बार फिर संक्रमण के आंकड़े में उछाल आने लगा है। सिकंदरा में संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जबकि गिद्धौर में संक्रमितों की संख्या में अपेक्षाकृत कमी है। कितु संख्या अभी भी दो अंकों में है। झाझा रेफरल के दो व एसएसबी चरकापत्थर के एक संक्रमित की पहचान हुई। इसके अलावा हवेली खड़गपुर व इमामगंज के एक-एक संक्रमित पाए गए। जिला स्वास्थ्य समिति के जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार तक जिले में संक्रमितों की संख्या 7939 हो गई। इसमें 6169 स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 1743 है। ---------

226 हुए स्वस्थ, एक की हुई मौत
जिले में 226 संक्रमितों ने कोरोना को मात देकर जीवन की जंग जीत ली है। इसके साथ ही जिले में अब तक 2985 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। इधर सदर अस्पताल में इलाजरत एक व्यक्ति की मौत हो गई।
----------------------
सोमवार को प्रखंडवार मिले संक्रमित
प्रखंड-----------संख्या
बरहट----------8
चकाई----------1
गिद्धौर---------17
अलीगंज-------3
जमुई---------22
झाझा--------47
खैरा---------11
लक्ष्मीपुर----3
सिकंदरा---21
सोनो-------30
-----------------
संक्रमण एक नजर में
सोमवार को संक्रमित---165
कुल संक्रमित-----7939
एक्टिव केस-----1743
स्वस्थ हुए-----2985
मौत------51
-----------------------
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार