दवा और ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी ने बनाया धावा दल

हमारे संवाददाता

छपरा । कोरोना की रफ्तार बढ़ने से हर किसी को दवा की जरूरत होने लगी और हर कोई दवा लेने के लिए दौड़ रहा है। जिले में दवा और ऑक्सीजन की उपलब्धता निरन्तर बनी रहे और हर जरूरतमन्दों को सुलभ रूप से मिले । इसको लेकर सारण के जिलाधिकारी डॉक्टर निलेश रामचंद्र देवरे ने एक जांच टीम का गठन किया है ताकि ऑक्सीजन और दवा का कालाबाजारी करने वालों पर कठोर कार्रवाई हो सके । इसके लिए सख्त निर्देश दिया गया है। जांच टीम में वरीय उप समाहर्ता ,सहायक औषधि नियंत्रक , ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है। कोरोना के संक्रमण में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता बनी रहे और इसकी कालाबाजारी नहीं हो इसके लिए पिछले कई दिनों से जांच टीम काम कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को ऑक्सीजन के सप्लाई पॉइंट मेसर्स गुप्ता गैस एजेंसी दहियांवा टोला छपरा व मंटू गैस इंटरप्राइजेज बड़ा तेलपा छपरा की जांच की गई जिसमे कुल स्टॉक और खपत की मांग की गई। गुप्ता गैस एजेंसी में टीम ने जब कुल स्टॉक और खपत का मिलान किया तो स्टॉक में गड़बड़ी मिली। जांच टीम के द्वारा सख्त चेतावनी दी गयी। पारदर्शिता के लिए उपलब्ध ऑक्सीजन की मात्रा संस्थान के बाहर डिस्प्ले बोर्ड पर अंकित करने का आदेश दिया व और बेचे गए ऑक्सीजन के ग्राहक का सम्पूर्ण डिटेल्स अपने सेल रजिस्टर में प्रतिदिन लिखने को कहा है । आवश्यक दवा की उपलब्धता व कालाबाजारी रोकने के लिए धावा दल की छापेमारी जारी रहेगी। टीम को लेकर जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

अन्य समाचार