फाइनेंस कंपनी के कैशियर को गोली मार साढे नौ लाख रुपये लूटे

अपराधियों की फायरिंग में एक राहगीर भी जख्मी, खतरे से बाहर

बाइक सवार अपराधियों ने घटना के बाद हवाई फायरिंग भी की
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा के कैशियर बैक जा रहे थे पैसा जमा करने
स्थानीय युवकों ने की अपराधियों को पकड़ने की हरसंभव कोशिश
पटना के रहने वाले हैं उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा के कैशियर
निसं
दिघवारा । थाना क्षेत्र के आर्यमंडल क्लब बस स्टैंड के निकट सोमवार को दो बाइकों पर सवार अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उत्कर्ष बैंक के कैशियर को गोली मारकर 9 लाख 49 हजार की राशि लूट ली और फरार हो गये । इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से लगभग 12 राउंड फायरिंग की और घटना को अंजाम देने के बाद भागने में सफल रहे। इस क्रम में एक राहगीर को भी बांह में गोली लग गयी। हालांकि कुछ स्थानीय युवकों ने अपराधियों को पकड़ने की हरसंभव कोशिश की लेकिन अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहे ।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार दिघवारा के बस स्टैंड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा के कैशियर व पटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड निवासी बिंदल मंडल के पुत्र राहुल कुमार सोमवार को उत्कर्ष बैंक की शाखा से राशि लेकर बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जमा करने जा रहे थे तभी सड़क पार करने के दौरान दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने कैशियर पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान कैशियर को दो गोलियां लगी और अपराधी घायल कैशियर से रुपयों से भरा बैग लेकर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए दिघवारा पश्चिमी ढाला की तरफ भाग गए। स्थानीय लोगों के अनुसार इस दौरान अपराधियों ने अपने बचाव के लिए लगभग 12 राउंड फायरिंग भी की।अपराधियों के इस फायरिंग में दवा लेकर घर लौट रहा एक स्थानीय युवक भी घायल हो गया जिस के बाएं हाथ में गोली लगी है। घायल युवक दिघवारा थाना क्षेत्र के फरहदा गांव निवासी अंकित कुमार बताया जाता है ।उधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई खाली खोखा बरामद किया। घटना के बाद घायल कैशियर व एक अन्य युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा पहुंचाया गया जहां दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया। सोनपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद व दिघवारा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायल कैशियर से घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस जांच शुरू कर दी है।लॉकडाउन की मौजूदा स्थिति में पुलिस की सक्रियता के बीच अपराधियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देना लोगो में चर्चा है।

अन्य समाचार