नहीं थम रहा कोरोना विस्फोट, फिर मिले 304 नए मरीज

मुंगेर। जिला में कोरोना संक्रमण पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सोमवार को बार फिर जिला में कोरोना के 304 नए मरीज मिले। जिसमें 198 पुरुष और 106 महिलाएं शामिल हैं। जिले के विभिन्न आइसोलेशन सेंटर में या होम आइसोलेशन में सोमवार तक कुल 1430 मरीज भर्ती हुए। इनमें से 49 मरीज मुंगेर के आइसोलेशन में भर्ती हुए, जबकि 55 मरीज को दूसरे जगह रेफर भी किया गया है। सोमवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज जीएनएम आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिला में अब तक कुल 81 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण वजह से हो चुकी है। वहीं, मुंगेर से बाहर जिले के कुल 14 लोगों ने भी कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गवां दी है। सोमवार तक कोरोना जांच के लिए कुल चार लाख 70 हजार 794 लोगों का सैंपल लिया गया है। जिसमें से अभी कुल 2570 एक्टिव केस हैं। जिले में एंटीजन कीट से 1104 लोगों की कोरोना जांच की गई। वहीं, 519 लोगों का सैंपल पटना भेजा गया। इसके अलावा ट्रूनेट जांच के लिए मुंगेर लैब में कुल 120 सैंपल लिए गए । सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार आलोक ने कहा कि जिला में कोरोना पॉजिटिव के 304 नए मरीज मिले। जिसमें 198 पुरुष और 106 महिला है। मुंगेर में 94, खड़गपुर में 51, तारापुर में 32, बरियारपुर में 25, जमालपुर में 23, संग्रामपुर में 22, टेटियाबंबर में 14, धरहरा में 9, असरगंज में 8 और बांका का 14, भागलपुर का 10 व लखीसराय का मिला 2 नया पॉजिटिव केस मिले हैं। सीएस ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है। सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करें और शारीरिक दूरी का पालन करें। अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन जरूरी कराएं।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार