टीम कर रही दवा दुकानों की जांच

जमुई। औषधि की कालाबाजारी एवं जमाखोरी पर लगाम कसने के लिए मंगलवार को चार सदस्यीय टीम ने शहर के वारूणी मेडिकल की जांच की। टीम के अध्यक्ष सह उप समाहर्ता भारती राज ने बताया कि कोरोना महामारी में लोगों के अलावा कोरोना मरीज के स्वजन को दवा के लिए परेशान होना नहीं पड़े। इसके लिए डीएम ने मेडिकल दुकान के जांच के लिए चार सदस्यी टीम का गठन किया है।

प्रत्येक दिन मेडिकल दुकानों की जांच कर रही है। इस दौरान कालाबाजारी एवं जमाखोरी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी दवा लेने के बाद दुकानदार से केसमेमो जरूर लें। औषधि निरीक्षक एके शर्मा ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण दवा के लिए हमलोग लगातार दुकानों की जांच कर रहे हैं। अगर कही भी दवा के निर्धारित मूल्य से अधिक राशि ली जा रही है तो उसकी सूचना तुरंत औषधि निरीक्षक कार्यालय में कर सकते हैं। इस महामारी में हर व्यक्ति को सजग रहने की जरूरत है। शारीरिक दूरी एवं मास्क का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिले में ऑक्सीजन का दो और प्वाइंट बनाया गया है। यहां पर ऑक्सीजन चिकित्सक की अनुशंसा के बाद ही उपलब्ध होगा। वह भी सरकार की निर्धारित दर पर। ऑक्सीमीटर की उपलब्धता कम रहने की बात कही। जांच के दौरान सिर्फ कोरोना से संबंधित दवा की जांच की जा रही है। वारूणी मेडिकल में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सामने नहीं आई। जो दवा उपलब्ध नहीं थे उसको जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर टीम के सहायक कंट्रोलर उदय शंकर, ओषधि निरीक्षक एकके शर्मा, एसआइ सहित पुलिस बल उपस्थित थे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार